जंकशन पर हंगामा, बुकिंग खिड़की पर पत्थरबाजी

दरभंगा : ट्रेन में जगह नहीं मिलने के बाद अपना टिकट वापस कराने पहुंचे यात्रियों ने बीती रात दरभंगा जंकशन पर जमकर हंगामा किया. अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) काउंटर पर रोड़ेबाजी की. इस दौरान यात्रियों ने तोड़फोड़ की भी कोशिश की. करीब घंटा भर तक हंगामा होता रहा. आरपीएफ के मोर्चा संभालने के बाद हंगामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 9:23 AM
दरभंगा : ट्रेन में जगह नहीं मिलने के बाद अपना टिकट वापस कराने पहुंचे यात्रियों ने बीती रात दरभंगा जंकशन पर जमकर हंगामा किया. अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) काउंटर पर रोड़ेबाजी की. इस दौरान यात्रियों ने तोड़फोड़ की भी कोशिश की.
करीब घंटा भर तक हंगामा होता रहा. आरपीएफ के मोर्चा संभालने के बाद हंगामा कर रहे यात्री काउंटर से भागे. घटना रात 11.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार गत गुरुवार को मुंबई जानेवाली कर्मभूमि एक्सप्रेस के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों ने टिकट खरीदा था. रक्सौल से आयी यह गाड़ी पहले से ही पूरी तरह भरी थी.
पांव रखने तक की जगह नहीं थी. बावजूद सैकड़ों की संख्या में यात्री सवार हुए, लेकिन सैकड़ों यात्री नहीं चढ़ पाये.
जंकशन पर हंगामा
गाड़ी रवाना हो जाने के बाद निराश यात्री टिकट वापस करवाने के लिए यूटीएस काउंटर पहुंचे. टिकट वापसी की अवधि समाप्त होने के कारण बुकिं ग क्लर्क ने उसे वापस करने से इनकार कर दिया.
इसी पर यात्रियों का गुस्सा भड़क उठा. हंगामा शुरू कर दिया. काउंटर पर रोड़े बरसाने लगे. इसमें काउंटर दो पर तैनात क्लर्क बाल-बाल बच गये. इसकी सूचना डीसीएम को दी गयी. वहां से खबर आरपीएफ के कमांडेंट के पास पहुंची. इसके बाद यहां आरपीएफ के जवान पहुंचे और भीड़ को खदेड़ दिया. इसमें हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. तब जाकर रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version