सरकारी भवन, दुकान, स्कूल, कॉलेज व सिनेमा घरों का नहीं होगा सर्वेक्षण
नगर निगम. डोर टू डोर सर्वे को लेकर दो पालियों में दिया गया प्रशिक्षण सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चयों को लेकर निगम कर्मियों को िदया गया प्रशिक्षण दरभंगा : सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चयों को लेकर आगामी 15 से 21 जून तक होने वाली सर्वेक्षण को ले शनिवार को नगर निगम सभागार में […]
नगर निगम. डोर टू डोर सर्वे को लेकर दो पालियों में दिया गया प्रशिक्षण
सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चयों को लेकर निगम कर्मियों को िदया गया प्रशिक्षण
दरभंगा : सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चयों को लेकर आगामी 15 से 21 जून तक होने वाली सर्वेक्षण को ले शनिवार को नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्वेयरों एवं सुपरवाइजर को दो पाली में प्रशिक्षण दिया गया. सभी सुपरवाइजर को हाउस टू हाउस सर्वे एवं इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर्म उपलब्ध कराये गये थे, उनमें क्रमश : 20 एवं 21 विन्दुओं की सूचना एकत्र करना है. दरभंगा शहरी क्षेत्र का सेंसस कोड सरकार ने 7043 निर्धारित किया है.
प्रशिक्षण के दौरान नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने बताया कि सर्वे के दौरान सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल एवं दुकानों का सर्वेक्षण नहीं होगा लेकिन सरकारी कार्यालय के निकट के आवासीय कॉलोनी का सर्वेक्षण होगा.
इतना ही नहीं जिस व्यावसायिक प्रतिष्ठान के ऊपर में घर के रूप में लोग व्यवहार कर रहे हैं उस होल्डिंग का भी सर्वे होगा. जिस मकान में ताला बंद है, उसके पड़ोसी से जानकारी लेकर सर्वे प्रपत्र भरे जायेंगे. यदि पड़ोसी उस प्रपत्र पर हस्ताक्षर को सहमत हो जाता है तो उनका हस्ताक्षर भी लिया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि सर्वेयरों के कार्य की मॉनीटरिंग प्रत्येक वार्ड में सुपरवाईजर करेंगे. सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक सर्वेक्षण कार्य चलेगा तथा शाम में सर्वेयर एवं सुपरवाइजर अपनी संयुक्त रिपोर्ट निगम कार्यालय में जमा करेंगे. 12 वार्डों का प्रपत्र एक काउंटर पर जमा होगा. निगम में इसके लिए चार काउंटर बनाये गये हैं. सर्वेयरों को एक मकान के सर्वे पर तीन रुपये तथा पर्यवेक्षक को एक रुपये प्रति मकान मानदेय के रुप में दिया जायेगा.
नगर आयुक्त ने बताया कि निगम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष (221218)
कार्यरत है. किसी भी सर्वेयर या पर्यवेक्षक को कार्य के दौरान कोई दिक्कत या परेशानी हो तो वे संपर्क कर सकते हैं. प्रशिक्षण में नगर विकास एवं आवास विभाग के डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव, डूडा के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, सिटी मैनेजर नरोत्तम साम्राज्य, नगर अभियंता रतन किशोर, राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र, कनीय अभियंता उदय नाथ झा मौजूद थे.