बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा नवटोल गांव की घटना

मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप सड़क दुर्घटना में िचकित्सक जख्मी दरभंगा : सड़क हादसे का शिकार बन एक डेंटल चिकित्सक पी. प्रभाकरण गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हेें रविवारको डीएमसीएच में भरती कराया गया.चिकित्सक लहेरियासराय थाना क्षेत्र के वीआइपी रोड से बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान एलआइसी ऑफिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 3:57 AM

मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप

सड़क दुर्घटना में िचकित्सक जख्मी
दरभंगा : सड़क हादसे का शिकार बन एक डेंटल चिकित्सक पी. प्रभाकरण गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हेें रविवारको डीएमसीएच में भरती कराया गया.चिकित्सक लहेरियासराय थाना क्षेत्र के वीआइपी रोड से बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान एलआइसी ऑफिस के निकट ट्रैक्टर की ठोकर से जख्मी हो गये.
लोगों ने उन्हें अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सक बाबू साहेब कॉलोनी स्थित सुरेंद्र सिंह के मकान में किराया लेकर रहते हैं. वे दोनार चौक स्थित अपने क्लिनिक है. से घर जा रहे थे. इसी बीच बालू लदे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. वे सिंहवाड़ा थानाके पैरा गांव निवासी दिनेश पांडेय के पुत्र हैं.

Next Article

Exit mobile version