एक सप्ताह के भीतर निबटायें लंबित मामले
समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश दरभंगा : जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बदेकर सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें विशेष रूप से विधि शाखा की विस्तृत समीक्षा की गई. इमरजेंसी, एलपीए की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने […]
समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश
दरभंगा : जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बदेकर सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक हुई.
इसमें विशेष रूप से विधि शाखा की विस्तृत समीक्षा की गई. इमरजेंसी, एलपीए की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लंबित मामलों को एक सप्ताह के अन्दर निष्पादित करने का सख्त निर्देश दिया. सीडब्ल्यूजेसी के मामलों के तहत तथ्य विवरणी समय पर नहीं बनाये जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की. अपर समाहर्त्ता को साप्ताहिक समीक्षा कर सभी लंबित तथ्य विवरणी को अविलम्ब बनवाने का निर्देश दिया.
तथ्य विवरणी बनाने के लिए अभियान चलाये जाने की जिलाधिकारी ने आवश्यकता बतायी. बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम गत 5 जून से लागू हो जाने के बाद लोक शिकायत अब इसी के तहत दूर किये जायेंगे, लेकिन पूर्व से प्राप्त परिवाद पत्रों को शत-प्रतिशत निष्पादित करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्त्ता अनिल चौधरी, उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा, अनुमण्डलाधिकारी, भूमि उप समाहर्त्ता, वरीय उप समाहर्त्ता के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.