तालाबंद मकानों का पड़ोसी से होगा सर्वे

25 से 48 वार्डों के सर्वेयरों को मिला प्रशिक्षण हॉस्टल एवं लॉज को एक यूनिट माना जायेगा प्रत्येक कमरे में रहने वालों के लिए भरे जायेंगे अलग-अलग प्रपत्र दरभंगा : जिस मकान में ताला बंद है उसके निकट के पड़ोसी से जितनी जानकारी मिलेगी, उसे हाउस टू हाउस सर्वे फार्म पर दर्ज करना है. यदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 6:57 AM

25 से 48 वार्डों के सर्वेयरों को मिला प्रशिक्षण

हॉस्टल एवं लॉज को एक यूनिट माना जायेगा
प्रत्येक कमरे में रहने वालों के लिए भरे जायेंगे अलग-अलग प्रपत्र
दरभंगा : जिस मकान में ताला बंद है उसके निकट के पड़ोसी से जितनी जानकारी मिलेगी, उसे हाउस टू हाउस सर्वे फार्म पर दर्ज करना है. यदि सारी जानकारी देने के बाद पड़ोसी का फार्म पर हस्ताक्षर ले लें, अन्यथा उनका नाम सर्वेक्षणकर्ता स्वयं अंकित कर दें. मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 15 जून से होने वाले हाउस होल्ड सर्वे से पूर्व सोमवार को दूसरे दिन वार्ड 25 से 48 तक के सर्वेयरों को प्रशिक्षण देते हुए नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने उक्त बातें कही. उन्होंने बताया कि जितने भी हॉस्टल एवं लॉज हैं, उन्हें एक यूनिट माना जायेगा.
प्रत्येक कमरे में रहने वालों के अलग-अलग प्रपत्र भरे जायेंगे. हाउस टू हाउस सर्वे फार्म के क्रम संख्या 13 में फ्लस शौचालय के मामले में मल निस्तारण की चर्चा करते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कहीं भी सीवर लाइन नहीं है इसलिए सर्वे के दौरान गृहस्वामी से बातचीत के बाद प्रपत्र में सेप्टिक टैंक में ही उसे चिह्नित करेंगे.
मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव ने सर्वेयरों को बताया कि 14 जून को सर्वेयर अपने सुपरवाइजराें के साथ जाकर संबंधित क्षेत्रों की जानकारी ले लेंगे़ मौके पर डूडा के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, सिटी मैनेजर नरोत्तम साम्राज्य, नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सऊद आलम, राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र सहित सभी सर्वेयर, पर्यवेक्षक एवं मॉनिटरिंग अधिकारी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version