हत्या का अभियुक्त धराया
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दबोचा दरभंगा : सिंहवाड़ा थाना अंतर्गत भड़वारा निवासी स्व राजकुमार साह के 8 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के हत्या के अभियुक्त राधेश्याम शर्मा को पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया. उसे मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया […]
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दबोचा
दरभंगा : सिंहवाड़ा थाना अंतर्गत भड़वारा निवासी स्व राजकुमार साह के 8 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के हत्या के अभियुक्त राधेश्याम शर्मा को पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया. उसे मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि घटना के बाद अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मुकेश के पिता के मौत के बाद मुजफ्फरपुर जिला के कटरा निवासी राधेश्याम शर्मा उसके घर बराबर आता जाता था.
घटना के दिन भी वह मुकेश को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. इसके बाद गायघाट थाना क्षेत्र के सहवाजपुर के एक ईंट भट्ठा के पास उसकी लाश पायी गयी. इसकी कई स्थानीय लोगों ने पुष्टि की. साथ ही राधेश्याम के मोबाइल के टावर का लोकेशन भी घटनास्थल का पाया गया. घटना के बाद मृतक की मां लीला देवी की ओर से कटरा थाना निवासी शंकर यादव पर हत्या करने की शंका व्यक्त की गयी थी. जांच के क्रम में वह निर्दोष पाया गया.
घटना के दिन वह जाले में मजदूरी कर रहा था. वादिनी की पुत्री से उसकी शादी हुई थी जो बाद में टूट गया था. इसी बात को लेकर आशंका व्यक्त की गयी थी. श्री अहमद ने बताया कि राधेश्याम पहले दिल्ली में रहता था. इस दौरान उसने अपने चचेरे भाई कृष्ण शर्मा को मारपीट कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. इस संबंध में जीआरपी थाना में कांड अंकित कराया गया था. वहीं अपने साथ काम करने वाले करौनी निवासी संतोष शर्मा पर भी जानलेवा हमला कर चुका है.