दो बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान

बांका का मतपत्र मिलने के बाद कराया गया दोबारा मतदान बहेड़ी : जिप क्षेत्र संख्या 8/3 के दो बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया. इस जिप क्षेत्र के 92 बूथों की मतगणना में बूथ संख्या 257 एवं 258 पर जिप के मतपत्र में बांका जिला के पत्र आने को लेकर चुनाव आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 5:23 AM

बांका का मतपत्र मिलने के बाद कराया गया दोबारा मतदान

बहेड़ी : जिप क्षेत्र संख्या 8/3 के दो बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया. इस जिप क्षेत्र के 92 बूथों की मतगणना में बूथ संख्या 257 एवं 258 पर जिप के मतपत्र में बांका जिला के पत्र आने को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर दोबारा मतदान कराया गया. ये दोनों बूथ बघौनी पंचायत के मोटगाह गांव का था. जहां 1317 मतदाता जिप क्षेत्र के 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. बूथ संख्या 257 पर 362 महिला एवं 345 पुरुष तथा 258 पर 314 महिला एवं 296 पुरुष मतदाता हैं.
फर्जी वोट करते दो वोटर धराये
बूथ संख्या 258 पर पुलिस ने दो अवैध मतदाता को धर दबोचा. प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव को लेकर यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी. जिसकी मोनिटरिंग सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं आरओ रागिनी साहू के अलावा थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद स्वयं कर रहे थे. अवैध रूप से मत डालने गये मो. तमन्ना एवं जूही प्रवीण को पुलिस ने धर दबोचा. बताया जाता है कि मो. तमन्ना बूथ पर शहजाद के नाम पर वोट गिराते पाया गया जबकि उनका नाम मतदाता सूची में भी नहीं है. वही जूही प्रवीण दोबारा प्रवीण खातून के नाम पर मत डालने का प्रयास कर रही थी. जहां उनके हाथ पर लगी स्याही को देख मतदान कर्मी ने विरोध जताते हुए पुलिस के हवाले कर दिया.
दोनों को थाना पर लाया गया है.

Next Article

Exit mobile version