खाटू श्याम मंडल के गायकों की प्रस्तुति ने झुमाया

पंचायत नियोजन इकाई पर होगी कार्रवाई प्रशासन ने दिखायी सख्ती, होगी प्राथमिकी बहादुरपुर : नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए पंचायत नियोजन इकाई से फोल्डर उपलब्ध नहीं कराने को लेकर प्रखंड प्रशासन अब सख्त नजर आ रही है. इसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शंभु प्रसाद पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी की तैयारी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 6:09 AM

पंचायत नियोजन इकाई पर होगी कार्रवाई

प्रशासन ने दिखायी सख्ती, होगी प्राथमिकी
बहादुरपुर : नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए पंचायत नियोजन इकाई से फोल्डर उपलब्ध नहीं कराने को लेकर प्रखंड प्रशासन अब सख्त नजर आ रही है. इसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शंभु प्रसाद पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी की तैयारी में जुट गया है. पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज होने की बात सुनते ही सभी पंचायत इकाई में हड़कंप मच गया है. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी स्थापना ने कड़ा आदेश जारी किया है.
विभागीय आदेश में बीइओ को 24 धंटे के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा है. जो नियोजन इकाई प्रमाण पत्र का फोल्डर उपलब्ध नहीं कराते हैं, उनपर प्राथमिकी दर्ज कर यह अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत की जाय. यह आदेश स्थापना कार्यालय के पत्रांक 1280 दिनांक 5 मई 2016 तक कंडिका प्रतिवेदन प्रस्तुत करना था.
बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायतों में से मात्र 6 पंचायत इकाई ही नियेाजित शिक्षकों का पूर्ण फोल्डर जमा कर सका है. वहीं 17 पंचायतों के नियोजन इकाई अभी तक प्रमाण पत्र फोल्डर जमा नहीं कर सका है.
इससे यह तय माना जाता है कि इन 17 पंचायत नियोजन इकाई पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा सकती है. इसमें उघरा महापारा में 08 पंचायत शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं किया गया है. इसी प्रकार रामभद्रपुर में 9, पिड़री में 2, टीकापट्टी देकुली में 7, खैरा में 9, दिलावरपुर में 10, जलवार में 3, मेकना वेदा में 18, मनियारी में 4, बरूआरा में 8, बसतपुर में 12, हरिपट्टी में 14, तारालाही में 19, प्रेमजीवर में 21, ओझौल में 3, कुशोथर में 19, बहादुरपुर देकुली में 6 शिक्षकों का फोल्डर अभी तक जमा नहीं किया गया है.
बीइओ शंभु प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 पंचायत इकाई के द्वारा फोल्डर आधा-अधूरा जमा किया गया. ऐसी स्थिति में इन सभी पंचायत इकाई पर दो से तीन दिनों के अंदर प्राथमिकी दर्ज करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version