15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर हत्याकांड में आरोपितों की हुई पेशी

संतोष, विकास व अभिषेक की नहीं करायी गयी पेशी दरभंगा : जिले के बहुचर्चित इंजीनियर दोहरे हत्याकांड में बुधवार को दस विचाराधीन बंदी को पुलिस अभिरक्षा में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार श्रीवास्तव की अदालत में उपस्थित कराया गया. वहीं जिले से बाहर दूसरे जेल में बंद इस मामले के तीन आरोपित […]

संतोष, विकास व अभिषेक की नहीं करायी गयी पेशी

दरभंगा : जिले के बहुचर्चित इंजीनियर दोहरे हत्याकांड में बुधवार को दस विचाराधीन बंदी को पुलिस अभिरक्षा में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार श्रीवास्तव की अदालत में उपस्थित कराया गया. वहीं जिले से बाहर दूसरे जेल में बंद इस मामले के तीन आरोपित को न्यायालय में उपस्थित नहीं कराया गया.
मामले में जमानत प्राप्त कर चुके एक आरोपित चुन्नू मिश्रा उर्फ सुमित मिश्रा भी न्यायालय में हाजिरी देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी गयी. जिले से बाहर जेल मेंं बंद तीन आरोपित को न्यायालय में उपस्थित नहीं होने को ले मामला लंबित है. अदालत में यह मामला सत्र वाद संख्या 146/16 चल रहा है. विदित हो कि उपरोक्त चर्चित हत्याकांड को पटना उच्च न्यायालय द्वारा त्वरित निष्पादन के लिए स्पीडी ट्रायल की श्रेणी में रखने का आदेश दिया जा चुका है.
इस मामले के आरोपित सीतामढ़ी जेल में बंद संतोष झा, गोपालगंज जेल में बंद अभिषेक झा एवं सीतामढ़ी जेल में बंद विकास कुमार झा उर्फ कालिया को बुधवार को भी न्यायालय में उपस्थित नहीं कराया गया. इस कारण से मामले की अग्रिम कार्रवाई लंबित है. उपरोक्त तीनों आरोपित को न्यायालय में उपस्थापित कराने के लिए अदालत द्वारा 9 जून 2016 को दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के माध्यम से संबंधित काराधीक्षक को आदेश दिया गया था.
अदालत द्वारा आज पुन: स्मार पत्र भेजा गया है. बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उपरोक्त कांड के आरोपित बहेड़ी प्रखंड के तत्कालीन प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी, निकेश दूबे, संजय लाल देव, पिंटू झा उर्फ बाबा, टुन्ना झा, सुबोध दूबे, अजय कुमर, ऋषि झा, अंचल झा एवं पिंटू तिवारी को मंडल कारा दरभंगा से न्यायालय में उपस्थित कराया गया. इस मामले के एक आरोपित मुकेश पाठक अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
अदालत ने इस मामले के आरोपित निकेश दूबे एवं पिंटू झा उर्फ बाबा को एक अन्य आपराधिक मामले में सीतामढ़ी न्यायालय में उपस्थापित कराकर पुन: दरभंगा मंडल कारा भेजने का आदेश दिया है. इंजीनियर हत्याकांड मामले में ही आरोपित मुन्नी देवी एवं विकास झा की ओर से न्यायालय में एक आवेदन समर्पित कर टावर लोकेशन, सीडीआर तथा आरोप पत्र की छायाप्रति
उपलब्ध कराने की मांग की गयी. उक्त मामले में अभियोजन की ओर से आरोपितों द्वारा समर्पित आवेदन का प्रति उत्तर देने की बात कही गयी. मामले में सुनवाई व आरोपितों की उपस्थिति के लिए अगली तारीख 22 जून तय की गयी है. बता दें कि बहेड़ी के शिवराम में पिछले 26 दिसंबर को अपराधियों ने एके 47 से दिनदहाड़े साइट पर काम करा रहे एक सड़क निर्माण कंपनी के दो दो इंजीनियरों की हत्या कर दी थी.
इस मामले में एक को छोड़ बाकी सभी आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें