रेलवे . डीआरएम ने निर्माण का लिया जायजा
दरभंगा : दरभंगा जंकशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर चल रहे वाशेबुल एप्रॉन (धुलियान) के निर्माण का जायजा लेने शनिवार को डीआरएम सुधांशु शर्मा पहुंचे. उन्होंने बारीकी से निर्माण कार्य को देखा. अबतक हुए कार्य की समीक्षा की. साथ ही निर्धारित अवधि में निश्चित तौर पर काम पूरा कर लेने का निर्देश अभियंत्रण विभाग के […]
दरभंगा : दरभंगा जंकशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर चल रहे वाशेबुल एप्रॉन (धुलियान) के निर्माण का जायजा लेने शनिवार को डीआरएम सुधांशु शर्मा पहुंचे. उन्होंने बारीकी से निर्माण कार्य को देखा. अबतक हुए कार्य की समीक्षा की. साथ ही निर्धारित अवधि में निश्चित तौर पर काम पूरा कर लेने का निर्देश अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों को दिया. सड़क मार्ग से पहुंचे श्री शर्मा सीधे प्लेटफार्म एक पर चले गये. उत्तर की दिशा से चल रहे निर्माण कार्य का मुआयना किया. मौके पर एइएन भरत सिंह तथा आइओडब्ल्यू तापस चंद्र राय से शेष कार्य के बाबत जानकारी ली.
श्री राय ने निर्धारित अवधि में काम पूर्ण कर लेने की बात बतायी. यहां बता दें कि वाशेबुल एप्रॉन के निर्माण को लेकर पिछले मई महीने की 18 तारीख से अभियंत्रण विभाग ने प्लेटफार्म संख्या एक पर ब्लॉक ले रखा है. आगामी जुलाई माह की 8 तारीख तक कार्य पूर्ण कर लेने की उम्मीद है.