Darbhanga News: बिना पूर्व सूचना के स्कूलों से अनुपस्थित रहे 820 शिक्षक
Darbhanga News:22 हजार 113 शिक्षकों ने विद्यालय से ऑनलाइन उपस्थिति बनायी. जबकि 796 शिक्षक स्कूल से बाहर रहकर हाजिरी दर्ज करायी.
Darbhanga News: दरभंगा. बुधवार को जिले के सभी कोटि के 2586 विद्यालय से 820 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित रहे. 2687 शिक्षक छुट्टी पर थे. 22 हजार 113 शिक्षकों ने विद्यालय से ऑनलाइन उपस्थिति बनायी. जबकि 796 शिक्षक स्कूल से बाहर रहकर हाजिरी दर्ज करायी. ये शिक्षक कहां और किसके आदेश से प्रतिनियोजित हैं, इस बाबत बीआरसी सहित जिला शिक्षा विभाग के कोई पदाधिकारी जुबान नहीं खोल रहे. इन शिक्षकों का मार्क ऑन ड्यूटी (अन्यत्र प्रतिनियोजित जगह से) माध्यम से अटेंडेंस बन रहा है. वहीं कई शिक्षक संबंधित स्कूल प्रधान के मेल से स्कूल नहीं पहुंच रहे. लेकिन, प्रतिदिन एचएम के एंड्राइड मोबाइल से इनकी उपस्थिति ऑनलाइन बन रही है. इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के तकनीकी सेल, डीइओ, डीपीओ, बीइओ एवं विद्यालय निरीक्षणकर्ता तक को है. लेकिन, ये कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.
उपस्थिति पंजी पर 19 अक्तूबर तक का बना लिया हाजिरी
नाम नहीं छापने की शर्त पर एक निरीक्षणकर्ता सह पदाधिकारी ने बताया कि मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के उमावि के निरीक्षण क्रम में पाया कि जिन शिक्षकों की पंजी में उपस्थिति दर्ज है. जबकि शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित थे. यहां तक कि अनुपस्थित शिक्षक की उपस्थिति 19 अक्तूबर तक पंजी में बनी हुई पायी गयी. कहा कि इस मामले को ओपन करने से पूर्व वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जाएगा. वरीय पदाधिकारी के स्तर से ही मामले का प्रकाशन संभव है.
गायब शिक्षकों की उपस्थिति बनाने में एचएम दिखा रहे कलाकारी
शिक्षा विभाग में पदस्थापित एक तकनीकी कर्मी ने भी नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यह खेल एचम एवं बीआरसी के माध्यम से खूब हो रहा है. संबंधित एचम के पास शिक्षकों का पासवर्ड, आइडी एवं फोटो उपलब्ध रहता है. जिन शिक्षकों को नहीं आना होता है, एचएम को सूचित करता है. नाजायज राशि लेकर ऑनलाइन उपस्थिति बनती है. अगर शिक्षकों की उपस्थिति दिखाने वाले फोटो की सूक्ष्मता से अध्ययन किया जाये तो एचएम की कलाकारी सामने आ जायेगी. बताया कि निरीक्षण के क्रम में इस तरह का मामला सामने आ रहा है.
गोपनीय तरीके से करायी जायेगी जांच
डीइओ समर बहादुर सिंह ने बताया किएचएम के मेल से अनुपस्थित शिक्षकों की उपस्थित का मामला संज्ञान में आया है. इसकी गोपनीय तरीके से जांच करायी जायेगी. दोषी पाए जाने पर शिक्षक, एचएम, निरीक्षण कर्ता तथा संबंधित बीइओ से स्पष्टीकरण पूछते हुए अग्रेतर कार्यवाही के लिए विभाग को लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है