पटना व बनारस के लच्छे ने मचा रखी है धूम
दरभंगा : रमजान शुरू होते ही बाजारों में जोर शोर से खरीदारी शुुरू हो गयी है. इसके चलते दुकानदारों ने भी ईद एवं रमजान के समय उपयोग में आने वाली वस्तुओं से अपनी दुकानों को सजा रखा है. बाजार में खाने पीने से लेकर फैशन तक की वस्तुएं उपलब्ध है. खासकर रमजान एवं ईद के […]
दरभंगा : रमजान शुरू होते ही बाजारों में जोर शोर से खरीदारी शुुरू हो गयी है. इसके चलते दुकानदारों ने भी ईद एवं रमजान के समय उपयोग में आने वाली वस्तुओं से अपनी दुकानों को सजा रखा है. बाजार में खाने पीने से लेकर फैशन तक की वस्तुएं उपलब्ध है. खासकर रमजान एवं ईद के मौके पर लच्छे, खजूर, दस्तरखान, इत्र आदि का इस्तेमाल रोजेदार खूब करते हैं.लच्छे की कई वेरायटी हैंं जो बाजार में उपलब्ध है. इसमें सर्वाधिक धूम पटना एवं बनारस के लच्छे ने मचा रखी है. उचित मूल्य एवं क्वालिटी के के कारण इस ओर कुछ ज्यादा ही ध्यान है. बाजार में 80 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति कि लो बिकने वाले लच्छे उपलब्ध हैं.
इरानी, इराकी, अजवा खजूर की भरमार: मार्केट में इरानी, इराकी एवं अजवा खजूर की मांग ज्यादा है. लोग प्रतिदिन इसकी खरीदारी करने में जुटे हैं. विभिन्न रेंज एवं क्वालिटी के इत्र भी बाजार में उपलब्ध है. बाइटबुड, एरोमैग्नेट, ह्वाइट मस्त आदि इत्र खुशबू बिखेरने के लिये तैयार है. 40 रुपये से लेकर 400 रुपये तक का इत्र बाजार में उपलब्ध है.
दस्तरखान की भी खूब है बिक्री: रोजेदार इफ्तार के समय दस्तरखान का इस्तेमाल करते हैं. प्राय : मुस्लिम परिवार के हर घर में रोजे के समय इसकी जरुरत पड़ती है.इसलिये इसकी बिक्री खूब हो रही है. मुस्लिमों का पवित्र ग्रंथ कुरान, रेहलबॉक्स आदि की बिक्री भी खूब हो रही है. कुरान का पाठ नियमित रुप से लोग रोजे के समय करते हैं.
लच्छे व खजूर की मांग अिधक
पटना एवं बनारस के लच्छे की डिमांड इस बार कुछ ज्यादा ही है. जबकि खजूर में ईरानी एवं अजवा की मांग अधिक है. वैसे बिक्री तो सभी लच्छे एवं खजूर की है. जिसका पॉकेट जितना एलाव करता है, उसके मुताबिक खरीदारी करते हैं.
जफर उस्मान, दुकानदार
सामान कीमत प्रति किलो
लच्छा (कोलकाता) 140 रुपये
लच्छा (पटना ) 140रुपये
लच्छा (बनारस) 180 रुपये
लच्छा (दरभंगा) 80 रुपये
खजूर (ईरानी) 100 रुपये
खजूर (ईराकी) 140 रुपये
खजूर (अजवा) 300 रुपये
खजूर लोकल 70 रुपये