फोन से बात करने में गयी महिला की जान

दरभंगा : दरभंगा- लहेरियासराय रेलखंड पर अललपट्टी के समीप रेल गुमटी के पास शनिवार को एक महिला की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी. मृतका की पहचान अललपट्टी मोहल्ला निवासी संतोष कुमार पासवान की 36 वर्षीया पत्नी सुषमा के रूप में हुई. बताया जाता है कि सुषमा इंदिरा कॉलोनी से अपने किसी परिचित से मुलाकात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 6:05 AM

दरभंगा : दरभंगा- लहेरियासराय रेलखंड पर अललपट्टी के समीप रेल गुमटी के पास शनिवार को एक महिला की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी. मृतका की पहचान अललपट्टी मोहल्ला निवासी संतोष कुमार पासवान की 36 वर्षीया पत्नी सुषमा के रूप में हुई. बताया जाता है कि सुषमा इंदिरा कॉलोनी से अपने किसी परिचित से मुलाकात कर वापस लौट रही थी.

इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह रेल लाइन के किनारे मोबाइल पर बात कर रही थी. वह फोन पर ऐसी मशगूल थी कि उसे ट्रेन के आने का एहसास नहीं हो सका. समस्तीपुर से आ रही धुरियान सवारी गाड़ी की चपेट में वह आ गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version