10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसपी ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की

कहा, इसके लत में पड़कर स्वास्थ्य के साथ हो जाता है सब कुछ बर्बाद मार्च िनकालकर िकया शहरवासियों को जागरूक गबन मामले में पूर्व गोदाम प्रबंधक पर प्राथमिकी 42.37 लाख की राशि गबन को ले जिला प्रबंधक ने दर्ज कराया मामला दरभंगा/बहेड़ी. राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक चिरंजीव लाल ने पूर्व गोदाम प्रबंधक सत्येन्द्र […]

कहा, इसके लत में पड़कर स्वास्थ्य के साथ हो जाता है सब कुछ बर्बाद

मार्च िनकालकर िकया शहरवासियों को जागरूक
गबन मामले में पूर्व गोदाम प्रबंधक पर प्राथमिकी
42.37 लाख की राशि गबन को ले जिला प्रबंधक ने दर्ज कराया मामला
दरभंगा/बहेड़ी. राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक चिरंजीव लाल ने पूर्व गोदाम प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार दास के विरुद्ध सरकारी संपती का अपराधिक साजिश के तहत गबन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. कांड संख्या 121/16 में श्री दास पर वर्ष 2012-13 गेहूं अधिप्राप्ति में क्षतिग्रस्त 2971़
56 क्विंटल अनाज का 42 लाख 37 हजार 563 रुपये का गबन का आरोप लगाया गया है.
बताया जाता है कि वर्ष 2012- 13 में पैक्स सहित एसएफसी के माध्यम से किसानों से गेहूं का क्रय किया गया. इसे डीएम के आदेश पर राज्य खाद्य निगम के अधिनस्थ गोदामों में गेहूं प्राप्ति कार्य को लेकर क्रय केन्द्र प्रभारी के पद पर संबंधित प्रखंड के गोदाम प्रबंध को प्रतिनियुक्त किया गया था. इन्हे प्राप्त अनाज को भारतीय खाद्य निगम एवं अन्य निर्धारित गोदाम में भेजना था. इन अनाज को समय पर नहीं भेज कर क्षति बताया गया.
इसके आलोक में नीलाम पत्र की भी कार्रवाई की गयी थी, लेकिन नीलामपत्र पदाधिकारी के आदेशानुसार श्री दास ने क्षति की राशि जमा नहीं की थी. इसी के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है.
इस वित्तीय वर्ष में प्रखंड के मुख्यालय एवं बिठौली के कई गोदाम में एक वर्ष तक इस अनाज के भंडारण रहने के कारण चूहे एवं कीड़े के द्वारा चट करने का मामला भी मीडिया में उठा था. इसके आलोक में इन अनाजों की नीलामी की प्रक्रिया का आदेश जारी किया गया था, लेकिन सूत्रों के अनुसार किसानों से पैक्स में खरीदारी की गयी. अनाज का ससमय उठाव नहीं होने के बाद गेहूं की कीमत में उछाल लेने के बाद पैक्सों से इन अनाजों को गोदाम प्रबंधक की मिलीभगत से बाजार में बेचने की भी बात सामने आयी थी. इसमें पैक्सों ने प्रशासन को किसान को अनाज वापस करने की बात बतायी थी. इस मामले पर उच्च स्तरीय जांच के बाद ही परदा हट सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें