वसूलें जुर्माना राशि सख्ती . डीएम ने की आरटीपीएस की समीक्षा
समय सीमा का पालन नहीं करनेवाले अधिकािरयों पर डीएम सख्त जो पंचायत सचिव प्रभार नहीं देंगे, उनके विरुद्ध दर्ज करें प्राथमिकी दरभंगा : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सभागार में हुई. इसमें आरटीपीएस की विस्तृत समीक्षा की गयी. इस सुविधा […]
समय सीमा का पालन नहीं करनेवाले अधिकािरयों पर डीएम सख्त
जो पंचायत सचिव प्रभार नहीं देंगे, उनके विरुद्ध दर्ज करें प्राथमिकी
दरभंगा : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सभागार में हुई. इसमें आरटीपीएस की विस्तृत समीक्षा की गयी. इस सुविधा के अन्तर्गत तय समय सीमा के अंदर आवेदकों को लाभान्वित करना होता है. कुछ प्रखंडों से यह जानकारी मिलने के पश्चात तय समय सीमा के अंदर आवेदनकर्त्ताओं को लाभान्वित नहीं किया गया है,डीएम ने गहरी नाराजगी जतायी. साथ ही दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध स्पष्टीकरण पूछने का एवं जुर्माना लगाने का आदेश दिया.
वैसे पदाधिकारी जो पूर्व में जिला में पदस्थापित थे एवं जिन पर जुर्माना लगाया गया था उनसे जुर्माना वसूलने के लिये संबंधित डीएम को पत्र लिखने का निदेश दिया गया. सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत दिये जाने वाले पेंशन की राशि अब लाभुकों के खातों में ही दी जानी है. इसके लिए जिला में डिजिटाइजेशन की कार्रवाई की जा रही है. इसकी धीमी प्रगति को देखते हुए डीएम ने तेजी लाने को कहा. पांच जुलाई को सभी बीडीओ को डाटा लेकर मुख्यालय आने का निर्देश दिया. वैसे पंचायत सचिव जिनका स्थानांतरण कर दिया गया है और वे प्रभार देने में अनावश्यक विलंब करेंगे उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. विरमित नहीं करने वाले संबंधित बीडीओ के विरुद्ध भी अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. इंदिरा आवास में अपने कार्य से विमुख होने वाले आवास सहायकों को पद से हटाने की कार्रवाई करने को भी कहा.
अबतक वितरित किये गये डीजल अनुदान के एवज में उपयोगिता प्रमाण-पत्र भेजने का निदेश दिया गया. डीएम ने कहा कि वे जुलाई माह से प्रखंड एवं अंचलों का नियमित निरीक्षण करेंगे.
बैठक में अपर समाहर्त्ता अनिल चौधरी, डीडीसी विवेकानंद झा सहित वरीय उप समाहर्त्ता व बीडीओ मौजूद थे.