वीसी आवास पर दावत-ए- इफ्तार का आयोजन
दरभंगा : लनामिवि के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा के आवास पर गुरुवार को दावते इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें विवि के अधिकारियों के साथ साथ कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर वीसी ने कहा कि इफ्तार पार्टी का मकसद आपसी भाईचारे एवं प्रेम को मजबूत करना है. सभी धर्म एवं सम्प्रदाय […]
दरभंगा : लनामिवि के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा के आवास पर गुरुवार को दावते इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें विवि के अधिकारियों के साथ साथ कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर वीसी ने कहा कि इफ्तार पार्टी का मकसद आपसी भाईचारे एवं प्रेम को मजबूत करना है. सभी धर्म एवं सम्प्रदाय के लोग एक साथ बैठकर खाते हैं, इससे और बड़ी एकता की मिशाल क्या हो सकती है. प्रतिकुलपति प्रो.सैयद मुमताजुद्दीन, रजिस्ट्रार डाॅ अजीत कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी समेत काफी संख्या में विवि के अधिकारी, कॉलेजों के प्राचार्य एवं कर्मी के साथ-साथ गणमान्य लोग मौजूद थे.