शिक्षा व रोजगार को देंगे बढ़ावा : ललिता झा
दरभंगा : नव निर्वाचित जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा ने कहा कि उनकी जीत में सबों की भूमिका है. महागंठबंधन के कुछ सदस्य आपस में बिखर गये थे. इसलिये नहीं तो वह निर्विरोध निर्वाचित होती. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के साथ साथ जिले में विकास की गति को आगे बढ़ाने का काम करेंगी. महिलाओं […]
दरभंगा : नव निर्वाचित जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा ने कहा कि उनकी जीत में सबों की भूमिका है. महागंठबंधन के कुछ सदस्य आपस में बिखर गये थे. इसलिये नहीं तो वह निर्विरोध निर्वाचित होती. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के साथ साथ जिले में विकास की गति को आगे बढ़ाने का काम करेंगी. महिलाओं को शिक्षा एवं रोजगार मुहैया कराने की दिशा में उनका प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि दरभंगा के इतिहास में पहलीबार ऐसा हुआ है कि दोनों पदों पर महिलाएं जीती है. इसलिए दोनों मिलकर जिले के विकास में अहम भूमिका निभायेंगी.