दरभंगा : चर्चित इंजीनियर हत्याकांड में चार अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट ने आरोप गठित कर दिया. प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने गुरुवार को पेश हुए चार अभियुक्तों के खिलाफ आरोप गठन करने का आदेश दिया. वहीं, सरगना संतोष झा समेत दो अभियुक्तों की पेशी नहीं हो सकी. इसको लेकर कोर्ट परिसर व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. वहीं अभियुक्तों को वापस जेल ले जाने के लिए भी कड़े इंतजाम किये गये थे.
Advertisement
चार के खिलाफ आरोप गठित इंजीनियर हत्याकांड
दरभंगा : चर्चित इंजीनियर हत्याकांड में चार अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट ने आरोप गठित कर दिया. प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने गुरुवार को पेश हुए चार अभियुक्तों के खिलाफ आरोप गठन करने का आदेश दिया. वहीं, सरगना संतोष झा समेत दो अभियुक्तों की पेशी नहीं हो सकी. इसको […]
जानकारी के मुताबिक, संजय लाल देव, सुबोध दूबे, पिंटू तिवारी व चुन्नू मिश्र के खिलाफ आरोप गठित किया गया है.
बता दें कि पिछले साल 26 दिसंबर को रंगदारी नहीं देने के कारण दिनदहाड़े सड़क निर्माण कंपनी सीएनसी के दो इंजीनियरों को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. इस घटना से पूरे प्रदेश में
चार के खिलाफ
हड़कंप मच गया. डीजीपी स्तर से इसके लिए अलग से टीम गठित की गयी. ताबड़तोड़ छापेमारी हुई. पहले से ही जेल में बंद संतोष झा के अतिरिक्त इस मामले में कई आरोपितों को को पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार किया था. मामले में अभी भी मुकेश पाठक पुलिस की पकड़ से दूर है. जबकि अधिकांश अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को चारों अभियुक्तों की पेशी हुई.
गैंग लीडर संतोष झा समेत दो
की कोर्ट में नहीं हो सकी पेशी
संजय लाल देव, सुबोध दूबे, पिंटू तिवारी व चुन्नू मिश्र के खिलाफ हुआ आरोप का गठन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement