आयकर आयुक्त की बैठक आज
दरभंगाः आयकर विभाग के मुख्य आयकर आयुक्त (पटना) केसी झा 22 जनवरी को दरभंगा आयेंगे. यहां आयकर विभाग कार्यालय में करदाताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके पश्चात शाम चार बजे बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ भी उनकी बैठक होगी. बैठक में मुजफ्फरपुर आयकर आयुक्त सौधिक गुसा के भी शामिल होने की संभावना है.
दरभंगाः आयकर विभाग के मुख्य आयकर आयुक्त (पटना) केसी झा 22 जनवरी को दरभंगा आयेंगे. यहां आयकर विभाग कार्यालय में करदाताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके पश्चात शाम चार बजे बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ भी उनकी बैठक होगी. बैठक में मुजफ्फरपुर आयकर आयुक्त सौधिक गुसा के भी शामिल होने की संभावना है.