दरभंगा : प्रभात खबर मैनेजमेंट एंड आइटी स्कॉलरशिप टेस्ट में जिले के 95 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए. लहेरियासराय के मिर्जा खां टैंक गांधी बिहार स्थित महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पूर्व छात्र एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के साथ पहुंचना शुरू कर दिया था. परीक्षार्थियों में छात्राओं की संख्या अच्छी रही. इनमें स्कॉलरशिप टेस्ट का उमंग स्पष्ट उनके चेहरे पर झलक रहा था.
सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक की तीन घंटे की परीक्षा में परीक्षार्थियों से वस्तुनिष्ठ एवं विषयनिष्ठ प्रश्न पूछे गये. 300 अंकों की परीक्षा में 200 अंकों का बहुविकल्पीय प्रश्नों तथा 50 अंकों का लिखित परीक्षा हुई. परीक्षार्थियों ने बड़ी तन्मयता के साथ प्रश्नों का उत्तर देते रहे. परीक्षा के दरम्यान छात्र-छात्राओं को समझकर प्रश्नों का जवाब देते देखा गया. इसके पूर्व केंद्र में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों को आपस में स्कॉलरशिप को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत करते देखा.
कई परीक्षार्थियों ने प्रभात खबर को इस क्षेत्र में इस तरह की योजना की सराहना करते हुए इसे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने वाला योजना बताया. उनका कहना था कि इससे गरीब छात्रों को बड़ी आर्थिक मदद मिल सकेगा. इस परीक्षा में विद्यालय के निदेशक सह केंद्राधीक्षक हीरा कुमार झा एवं उनके विद्यालय के शिक्षकों ने शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ परीक्षा संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये.