दुकान के सामने लगायी गाड़ी तो होगी प्राथमिकी

सख्ती. ट्रैफिक व्यवस्था को ले प्रशासन गंभीर अवैध पार्किंग करनेवालों की अब खैर नहीं दंगा निरोधक दल समय-समय पर चलायेगा विशेष अभियान नाका प्रभारी भी करेंगे ट्रैफिक की देखरेख डीएसपी ने िदये िनर्देश दरभंगा : शहर की सबसे बड़ी व विकराल समस्या सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस महकमा सख्त हो गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 2:27 AM

सख्ती. ट्रैफिक व्यवस्था को ले प्रशासन गंभीर

अवैध पार्किंग करनेवालों की अब खैर नहीं
दंगा निरोधक दल समय-समय पर चलायेगा विशेष अभियान
नाका प्रभारी भी करेंगे ट्रैफिक की देखरेख
डीएसपी ने िदये िनर्देश
दरभंगा : शहर की सबसे बड़ी व विकराल समस्या सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस महकमा सख्त हो गया है. वन-वे का उल्लंघन करनेवाले अब बख्शे नहीं जायेंगे. ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर महकमा ने कमर कस लिया है. रविवार को इस निमित्त बैठक कर सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने कई निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि टेंपो चालक मनमाने तरीके से जहां-तहां गाड़ी खड़ी कर देते हैं. इससे जाम लगता है.
अब अगर ऐसा करते पकड़े गये तो उन्हें कार्रवाई झेलनी पड़ेगी. कई बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों के सामने वाहनों का काफिला सा लगा रहता है. आधा से अधिक सड़क इन गाड़ियों से जाम रहती है. इस पर भी सख्ती बरती जायेगी. जिस दुकान के सामने गाड़ी खड़ी मिलेगी, उस दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसके लिए पहले उन्हें नोटिस भेजा जायेगा ताकि वे पार्किंग का प्रबंध कर लें.
इसके अतिरिक्त नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा.
दंगा निरोधक दल सप्ताह में दो-तीन दिन भ्रमण करेगा. जहां कहीं गड़बड़ी मिलेगी, ऑन स्पॉट फाइन करेगा. ट्रिपल लोडिंग कर वाइक चलानेवालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. अत्यधिक तेज गति से आड़े-तिरछे गाड़ी चलानेवालों पर भी नजर रहेगी. श्री अहमद ने बताया कि यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए जहां एक से दो दिन पर ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति स्थल बदल दी जायेगी, वहीं शिथिल कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई भी होगी. केएम टैंक पर इस नजरिये से पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. नाका प्रभारी को भी यातायात की देखरेख में लगाया जायेगा. इसके साथ ही सड़क पर विज्ञापन का होर्डिंग लगाने वालों पर भी शिकंजा कसा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version