18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : दरभंगा में होटलकर्मी की गोली मारकर हत्या

दरभंगा :बिहार में दरभंगाके हायाघाटमें लहेरियासराय-बहेड़ी पथ पर पतोर ओपी क्षेत्र के चनखेरिया चौक स्थित मां लाइन होटल पर रविवारकी रात करीब साढ़े दस बजे मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने हमला कर 32 वर्षीय एक होटल कर्मीकीगोली मार हत्या कर दी. घटना के संबंध में समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया निवासी […]

दरभंगा :बिहार में दरभंगाके हायाघाटमें लहेरियासराय-बहेड़ी पथ पर पतोर ओपी क्षेत्र के चनखेरिया चौक स्थित मां लाइन होटल पर रविवारकी रात करीब साढ़े दस बजे मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने हमला कर 32 वर्षीय एक होटल कर्मीकीगोली मार हत्या कर दी.

घटना के संबंध में समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया निवासी होटल के मैनेजर देव किशोर चौधरी ने बताया की रात करीब 10:30 बजे लहेरियासराय की ओर से दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी पहले रैंकिंग करते हुए सुरहचट्टी की ओर गया. कुछ ही देर बाद लौट कर दोनों अपराधियों ने लाइन होटल के ठीक बगल मेंअपनी बाइकको पार्क कर दिया. इसकेबाद पहले मोटरसाइकिल के चालक ने होटल में घुस इधर उधर देखाऔर वापसबाइक के पास पहुंच गया.फिर दूसरा अपराधीअपना चेहरा ढक कर लाइन होटल में दाखिल हुआ.उसने होटल के कीचेन व स्टोर रूम में जाकर ताक झांक की. जिसको लेकर होटल कर्मी दिलीप मंडल ने जोर से आवाज लगते हुए पूछा की उधर कहां जा रहे है. क्या बात है.

इसी बात को लेकर अपराधीद्वारा दिलीपपर तीन राउंडफायरिंग कर दिया गया. दिलीप को गोली लगते ही होटल में अफरा-तफरी मच गयी. दिलीप भागते हुए होटल के बहार आकर गिर पड़ा. इधर दोनों अपराधी पहले से खाना खा रहे दो ग्राहक व होटल के मैनेजर देव किशोर पर गोली जलाते हुए पुनः मोटरसाइकिल पर सवार हो कर सुरहचट्टी की ओर भाग निकले.

बाद में सूचना पाकरमौके पर पहुंची पतोर ओपी की पुलिसद्वारा घायल दिलीप कुमार(32) को इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया.जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषितकर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने घटना स्थल से गोली के पांच खोखे बरामद की है. पुलिस होटल संचालक से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटगयी है. मृतक बहादुर पुर थाना क्षेत्र के ओझौल गांव का रहने वाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें