पीएम से बेहतर संबंध, एनडीए में रहेंगे हम : जीतन राम मांझी
मुजफ्फरपुर/दरभंगा : राज्य के पूर्व सीएम व हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राजद-जदयू गंठबंधन में शामिल होने को लेकर लगाये जा रहे कयास को खारिज करते हुए कहा कि पीएम मोदी से उनका बेहतर संबंध है, एनडीए में है और आगे भी एनडीए में ही रहेंगे. पूर्व सीएम ने सीएम […]
मुजफ्फरपुर/दरभंगा : राज्य के पूर्व सीएम व हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राजद-जदयू गंठबंधन में शामिल होने को लेकर लगाये जा रहे कयास को खारिज करते हुए कहा कि पीएम मोदी से उनका बेहतर संबंध है, एनडीए में है और आगे भी एनडीए में ही रहेंगे. पूर्व सीएम ने सीएम नीतीश कुमार व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से नजदीकी बढ़ने को लेकर हो रही चर्चा पर सफाई देते हुए कहा कि व्यक्तिगत संबंध में मिलना-जुलना लगा रहता है.
पूर्व सीएम ने जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को गरीबों को आवाज देने वाला बता कर तारीफ की, वहीं सीएम नीतीश कुमार पर ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. उधर, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मांझी के जदयू में वापसी की किसी भी संभावना को एक सिरे से खारिज कर दिया है जबकि जदयू विधायक अमरनाथ गामी ने उन्हें पार्टी में फिर से आने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ शराबबंदी का ढिंढ़ोरा पीट कर काम चलाया जा रहा है. जबकि अपराध बेलगाम है.