ईद की बाजार पर बारिश का कहर

दरभंगा : एक महीना से रमजान में शामिल रोजेदारों ने ईद मनाने के लिए जो तरह-तरह के प्रोग्राम बनाये थे, विगत तीन दिनों से हो रही वर्षा ने उसे चकनाचूर कर दिया. सामान्यतया लोग 15 रोजा के बाद ही कपड़े की खरीदारी शुरू कर देते हैं. लेकिन ईद पर्व की खरीदारी एक-दो दिन पूर्व से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 5:46 AM

दरभंगा : एक महीना से रमजान में शामिल रोजेदारों ने ईद मनाने के लिए जो तरह-तरह के प्रोग्राम बनाये थे, विगत तीन दिनों से हो रही वर्षा ने उसे चकनाचूर कर दिया. सामान्यतया लोग 15 रोजा के बाद ही कपड़े की खरीदारी शुरू कर देते हैं. लेकिन ईद पर्व की खरीदारी एक-दो दिन पूर्व से ही लोग करते रहे हैं. गत दो जुलाई की रात से हो रही वर्षा ने ईद बाजार पर कहर ढा दिया है. महीनों से ईद की सामग्री एकत्रित किये दुकानदार दिन भर ग्राहकों की बाट जोह रहे हैं

लेकिन लगातार बारिश के कारण सुबह से लेकर देर रात तक लेाग चाहकर भी घर से बाहर मार्केटिंग करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. गत चार जुलाई की शाम थोड़ी देर के लिए बारिश रुकने पर लोग बाजार में निकले. लेकिन अचानक आठ बजे से तेज बारिश के कारण देर रात तक लोग जहां-तहां घिरे रहे. मंगलवार को भी सुबह से लगातार बारिश होने के कारण दुकानदारी लगभग सामान्य ही रहा. दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक मौसम साफ रहा. ईद की सामानों की खरीदारी अमूमन लोग रात आठ बजे के बाद ही करते हैं. लेकिन पिछले चार दिनांे से जो मौसम का मिजाज है, वह इस खरीदारी में लगातार

खलल डाल रहा है.

Next Article

Exit mobile version