ईद की नमाज आज
दिखा चांद . पटाखे छोड़ रोजेदारों ने किया खुशी का इजहार चांद का दीदार होने पर जमकर हुई खरीदारी दरभंगा : बुधवार की शाम चांद का दीदार होते ही रोजेदारों के चेहरे खिल उठे. वैसे मुद्दत बाद इस बार राजेदारों ने 30 रोजा रखा. पिछले कई वर्षों से रमजान में 29 दिन रोजा के बाद […]
दिखा चांद . पटाखे छोड़ रोजेदारों ने किया खुशी का इजहार
चांद का दीदार होने पर जमकर हुई खरीदारी
दरभंगा : बुधवार की शाम चांद का दीदार होते ही रोजेदारों के चेहरे खिल उठे. वैसे मुद्दत बाद इस बार राजेदारों ने 30 रोजा रखा. पिछले कई वर्षों से रमजान में 29 दिन रोजा के बाद ही ईद मनाया जा रहा था. आज शाम चांद का दीदार होते ही लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. रोजा खोलने के बाद अधिकांश लोग अपनी पसंदीदा सामान खरीदने बाजार की ओर निकल पड़े. शाम सात बजे के बाद शहर के अधिकांश बाजारों में खरीदारों की भीड़ इतनी हो गयी कि सड़क पर रेलमझ्रपेल की स्थिति थी. दरभंगा टावर, मौलागंज,
नाका नंबर पांच, बाकरगंज, लहेरियासराय टावर, कादिराबाद, शिवधारा सहित कई मुहल्लों में देर रात तक दुकानें खुली रही. आज खरीदारों की सर्वाधिक मांग सेवई, सूखे मेवे, फल, मिठाई के अलावा जूतेझ्रचप्पल, इत्र एवं रेडिमेड कपड़ों की थी. खरीददारों की बढ़ती भीड़ देख रात 11 बजे से अधिक अवधि तक कई मोहल्लों सहित टावर की भी दुकानें खुली रही.
शकिंग मशीन से ईदगाहों से निकाला गया पानी : ईद की नमाज अता करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने आज दिनभर ईदगाहों एवं उसके आसपास की सड़कों की जलनिकासी की. जहां नाला चीड़ने या नालों की सफाई के बाद जलनिकासी नहीं हो सका, वहां शकिंग मशीन से ईदगाह परिसर का पानी निकाला गया. किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया एवं जिला स्कूल के निकट के ईदगाह से शकिंग मशीन से पानी निकाला गया. किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया में पानी निकालने के बाद दलदल होने के कारण वहां ट्रैक्टर से राबिश भी गिराया गया ताकि नमाज अता करनेवालों को कोई परेशानी नहीं हो. इसके अलावा मिर्जा खां तालाब, मिल्लत कॉलेज के निकट के ईदगाह, कादिराबाद, शिवधारा आदि जगहों पर भी व्यापक सफाई अभियान चलाया गया. ईदगाह के गेट से गुजरनेवाली विभिन्न सड़कों के किनारे चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह एवं नगर अभियंता रतन किशोर सफाई कार्य का मुआयना करते िदखे.