बाइक से गिरकर जख्मी महिला की मौत

दरभंगा : बाइक से गिरकर जख्मी महिला की मौत बुधवार को डीएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गयी. मृतका विभा कुमारी (28) मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र के जमसम निवासी रामदेव प्रसाद की पुत्री बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार विभा मंगलवार को अपने भाई सज्जन कुमार के साथ मोटर साइकिल से अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 5:52 AM

दरभंगा : बाइक से गिरकर जख्मी महिला की मौत बुधवार को डीएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गयी. मृतका विभा कुमारी (28) मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र के जमसम निवासी रामदेव प्रसाद की पुत्री बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार विभा मंगलवार को अपने भाई सज्जन कुमार के साथ मोटर साइकिल से अपनी छोटी बहन के यहां सतलखा जा रही थी. इसी दौरान रहिका कॉलेज के समीप सामने से तेज रफ्तार में एक दूसरी बाइक अचानक आ गयी.

उसे बचाने के लिए सज्जन ने जल्दबाजी में डिस्क ब्रेक लगा दिया. इस झटके में पीछे बैठी विभा गिर गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. तुरंत उसे रहिका पीएचसी ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उसे मधुबनी रेफरल अस्पताल भेज दिया. वहां के चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. डीएमसीएच ने मृतका के परिजनों ने बताया कि विभा की शादी 2007 में रंजीत भगत के साथ हुई थी. उसे वैभव कुमार (5) तथा वैष्ण्वी (3) दो बच्चे हैं. सबसे दुखद यह है कि इन दो बच्चों के सिर से दो साल पहले 2014 में पिता का साया भी उठ चुका है. पति के मौत के बाद वह अपने मायका में ही रह रही थी. बेता ओपी की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों

को सौंप दिया.
मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र की रहनेवाली थी विभा कुमारी
बच्चों के सिर से पहले ही उठा चुका है पिता का साया, अब मां का आंचल भी छिना

Next Article

Exit mobile version