दोहरे अभियंता हत्या मामले के आरोपी मुकेश पाठक को तीन दिनों की रिमांड

दरभंगा-पटना : बिहार के दरभंगा जिला की एक अदालत ने दोहरे अभियंता हत्या मामले के आरोपी दुर्दांत अपराधी मुकेश पाठक को तीन दिनों के रिमांड पर पुलिस को दिये जाने को आज अनुमति दे दी. दरभंगा जिला के राज्य उच्च पथ 88 पर समस्तीपुर जिला के वरनापुल से दरभंगा के कुशेश्वर स्थान के रसियारी गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 7:03 PM

दरभंगा-पटना : बिहार के दरभंगा जिला की एक अदालत ने दोहरे अभियंता हत्या मामले के आरोपी दुर्दांत अपराधी मुकेश पाठक को तीन दिनों के रिमांड पर पुलिस को दिये जाने को आज अनुमति दे दी. दरभंगा जिला के राज्य उच्च पथ 88 पर समस्तीपुर जिला के वरनापुल से दरभंगा के कुशेश्वर स्थान के रसियारी गांव के बीच सड़क निर्माण कार्य में लगी निजी कंपनियों बीएनसी और सीएनसी से लेवी वसूली को लेकर गत वर्ष 26 दिसंबर को दरभंगा-कुशेश्वर स्थान उच्च पथ पर शिवम चौक के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में इन कंपनियों के दो अभियंताओं रोहतास जिला के डेहरी थाना क्षेत्र निवासी ब्रजेश कुमार और बेगूसराय जिला निवासी मुकेश कुमार की मौत हो गयी थी.

इंजीनियर हत्याकांड का मुख्य आरोपी है मुकेश पाठक

इस मामले के मुख्य आरोपियों में से एक फरार रहे मुकेश पाठक को विशेष कार्य बल की एक विशेष टीम ने पड़ोसी राज्य झारखंड के रामगढ़ से कल गिरफ्तार किया था. मुकेश पाठक को झारखंड से बिहार लाये जाने पर इस मामले के अनुसंधानकर्ता सीताराम प्रसाद ने उसे दरभंगा जिला के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश :प्रथम: ए के श्रीवास्तव के समक्ष आज पेश करते हुए पूछताछ के लिए मुकेश को दस दिनों के रिमांड पर दिए जाने का आग्रह किया था जिसे अस्वीकार्य करते हुए उसे तीन दिनों के रिमांड पर दिये जाने की अनुमति प्रदान कर दी.

बीजेपी का सरकार पर हमला

इस बीच बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज प्रश्न उठाया कि किस प्रकार से मुकेश गत वर्ष 22 जुलाई को न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था. पटना स्थित अपने आवास पर आज आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशील ने पूछा कि जेल में रहने के दौरान उसकी शादी कैसे हुई और जेल में ही उनकी पत्नी कैसे गर्भवती हुई.

Next Article

Exit mobile version