काम पूरा नहीं करने पर जारी होगा चेतावनी पत्र

दरभंगा : सांसद क्षेत्र विकास योजना की बैठक मंगलवार को सांसद कीर्त्ति आजाद की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में हुई. इसमें सांसद योजनाओं की प्रगति से असंतुष्ट नजर आये. मौके पर उन्होंने वैसी सभी योजनाओं की समीक्षा की, जिनके पूर्ण होने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. उन्हांेने सभी संबंधित अभियंतागणों से इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 7:09 AM

दरभंगा : सांसद क्षेत्र विकास योजना की बैठक मंगलवार को सांसद कीर्त्ति आजाद की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में हुई. इसमें सांसद योजनाओं की प्रगति से असंतुष्ट नजर आये. मौके पर उन्होंने वैसी सभी योजनाओं की समीक्षा की, जिनके पूर्ण होने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. उन्हांेने सभी संबंधित अभियंतागणों से इसे पूरा करने का निर्देश दिया. कार्य पूर्ण नहीं करनेवाले संवेदकों को अन्तिम चेतावनी पत्र जारी करने को कहा.

तत्पश्चात कार्य पूर्ण करने में असमर्थ होने पर संवेदकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कार्य को विभागीय तौर पर पूरा करवाया जाएगा. जिलाधिकारी डा. चन्द्रशेखर सिंह ने सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं कार्यपालक अभियंताओं को सभी संवेदकों के साथ प्राक्कलन एवं ल-आउट में सहयोग करने का निर्देश दिया.

िदया जायेगा गैस कनेक्शन
सांसद ग्राम योजना के तहत विभिन्न विभागों के द्वारा विकासात्मक कार्य हेतु नवानगर नरमा पंचायत में विभिन्न योजनायें प्रारंभ की गई हैं. सभी विभागों की ओर से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में कार्य की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. आपूर्त्ति विभाग के द्वारा ‘उज्जवला’ कार्यक्रम के तहत बीपीएल सूची वालों को गैस कनेक्शन दिये जाने के लिए कार्यक्रम के आयोजन का फैसला लिया गया. वहीं कहा गया कि विद्युत विभाग सस्ते एलइडी बल्ब की बिक्री के लिए शिविर लगाया जायेगा. अपूर्ण पड़े इन्दिरा आवास को पूर्ण करने के लिए आवास सहायक प्रोत्साहन का कार्य करेंगे. जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को फसल बीमा योजना का प्रचारझ्रप्रसार कर कृषकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पंचायत में मेडिकल कैम्प लगाकर स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. वैसे परिवार जिन्हाेंने सरकारी नियमों के तहत शौचालय का निर्माण कर लिया है, उनको अविलम्ब राशि के भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में शहर की जलनिकासी को लेकर डीपीआर तैयार करवाने की भी जानकारी मौके पर दी गयी. इस अवसर पर नगर विधायक संजय सरावगी, भोला यादव, जीवेश कुमार, डा. फराज फातमी, अमरनाथ गामी, जिप अध्यक्ष गीता देवी, प्रखंड प्रमुख के साथ उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ जिला जन संपर्क
पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version