अधिकारी ने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

गिरफ्त में मुकेश . मुंबई निकलना चाहता था दोहरे हत्याकांड का आरोपित डीएम व एसएसपी ने लिया जेल का जायजा दरभंगा : पटना से लाने के बाद मुकेश का थप्पड़ से थाने में स्वागत हुआ. एक पदाधिकारी का थप्पड़ लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है. वीडियो में स्पष्ट दिखता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 7:12 AM

गिरफ्त में मुकेश . मुंबई निकलना चाहता था दोहरे हत्याकांड का आरोपित

डीएम व एसएसपी ने लिया जेल का जायजा
दरभंगा : पटना से लाने के बाद मुकेश का थप्पड़ से थाने में स्वागत हुआ. एक पदाधिकारी का थप्पड़ लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है. वीडियो में स्पष्ट दिखता है पटना से दरभंगा लाने के बाद लहेरियासराय थाने में उसे लाया जाता है. थाना के एक कमरे में एक पदाधिकारी उसे कुर्सी पद बैठाते हैं. इसी बीच एक वरीय पदाधिकारी उस कमरे में प्रवेश करते हैं. प्रवेश करते ही उसे कुर्सी पर बैठा देख तुरंत वहां से उठाते हुए एक थप्पड़ जड़ देते हैं. बाद में उसे नीचे जमीन पर बैठाकर उससे पूछताछ की जाती है.
चौकस थी सुरक्षा : मुकेश की पेशी के दौरान जेल की सुरक्षा चौकस थी. बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को लगाया गया था. साथ ही पदाधिकारी भी कोर्ट परिसर में मौजूद थे. इसके अलावा लहेरियासराय थाने व उसके आसपास भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थेय
मिली तीन दिनों की रिमांड: मुकेश पाठक को पूछताछ के लिए कोर्ट ने तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर दिया है. 15 जुलाई को उसे फिर कोर्ट में पेश करना होगा. प्रथम अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार श्रीवास्तव की अदालत में कांड के अनुसंधानक ने दस दिनों के लिये रिमांड पर देने का आग्रह किया था, लेकिन कोर्ट को तीन दिन की ही रिमांड दी.

Next Article

Exit mobile version