आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहुंची दरभंगा
बतौर रंगदारी ली गयी राशि के बारे में ली जानकारी दरभंगा : गिरफ्तारी के बाद संजय झा के साथ दो अन्य लोगों को लेकर पुलिस दरभंगा आयी है. तीनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. इससे पहले इनसे पूछताछ की जा रही है. बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि मुकेश पाठक सहित […]
बतौर रंगदारी ली गयी राशि के बारे में ली जानकारी
दरभंगा : गिरफ्तारी के बाद संजय झा के साथ दो अन्य लोगों को लेकर पुलिस दरभंगा आयी है. तीनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. इससे पहले इनसे पूछताछ की जा रही है. बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि मुकेश पाठक सहित इन तीनों अपराधियों से थाना पर पूछताछ चल रही है. बताया जाता है कि सीतामढ़ी से एसटीएफ पटना की टीम के अलावा शिवहर, सीतामढ़ी व मोतिहारी की पुलिस भी बहेड़ी पहुंचकर पूछताछ कर रही है.
सभी पुलिस पदाधिकारी अपने यहां के मामलों में उससे पूछताछ कर रहे हैं. बताया जाता है कि पूछताछ के बाद जगह जगह छापेमारी भी की जा रही है. इंजीनियरों की हत्या 26 दिसंबर को बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम गंगदह में उस समय कर दी गयी थी, जब निजी सड़क कंपनी के इंजीनियर एसएच-88 का निर्माण करा रहे थे. इसमें अब तक 19 की गिरफ्तारी हो चुकी है.
सीतामढ़ी से गिरफ्तार अपराधियों के मामले में एसएसपी सत्यवीर सिंह पहले मीडिया से बात करनेवाले थे, लेकिन उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस नहीं की. कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर मुकेश पाठक को दिया है, जिसका समय शुक्रवार को पूरा हो रहा है. इसलिए उसे भी कोर्ट में पेश किया जायेगा. पुलिस कोर्च में फिर से मुकेश पाठक की रिमांड मांग सकती है.
दरभंगा में छापेमारी: मुकेश पाठक से पूछताछ के आधार पर दरभंगा के भी विभिन्न स्थानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. इसके बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं. सूत्रों के अनुसार बहेड़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के अलावा बहादुरपुर थाना क्षेत्र में छापामारी की गयी है.