कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी भाकपा

दरभंगाः सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिजली बिल तथा बिजली आपूर्ति की गड़बड़ी, आर्थिक जनगणना और खाद्य सुरक्षा कानून को लागू करने में की जा रही धांधली आदि समस्याओं के खिलाफ जनआक्रोश रैली 15 फरवरी को दरभंगा समाहरणालय का भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी घेराव करेगी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की दरभंगा जिला परिषद की बैठक शत्रुघ्न झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 4:40 AM

दरभंगाः सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिजली बिल तथा बिजली आपूर्ति की गड़बड़ी, आर्थिक जनगणना और खाद्य सुरक्षा कानून को लागू करने में की जा रही धांधली आदि समस्याओं के खिलाफ जनआक्रोश रैली 15 फरवरी को दरभंगा समाहरणालय का भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी घेराव करेगी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की दरभंगा जिला परिषद की बैठक शत्रुघ्न झा की अध्यक्षता में हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव पूर्व विधायक राजेंद्र पसाद सिंह ने सरकारी भ्रष्टाचार, छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज, बिजली आदि की चर्चा करते हुए 15 फरवरी को समाहरणालय घेराव करने का आहृवान किया. बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए पार्टी के जिला सचिव राम कुमार झा ने बताया कि 15 फरवरी को दरभंगा

समाहरणालय घेराव की तैयारी के लिए जिला के सभी शाखाओं, अंचलों में सभाएं होंगी. बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय, किसान सभा के महासचिव नारायणजी झा, जिला खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सुधीर कुमार, अहमद अली तमन्ने, शशिकांत चौधरी, गोपाल प्रसाद सिंह, सोमेश्वर झा, विशेश्वर यादव, विश्वनाथ मिश्र, शशिकांत झा सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version