14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, दहेज के लिए पति ने घर से निकाल दिया

दरभंगाः सर, मेरे पति ने मुझे मारपीट कर घर से भगा दिया है. उसने दूसरी शादी भी कर ली है. कहते हैं कि तुम्हारे मां-बाप ने मुझे कुछ नहीं दिया है. अगर मेरे घर में रहना है तो एक मोटरसाइकिल व टीवी लेकर आओ, मेरा एक बच्च भी है, मैं कहां जाऊं. मेरी शादी मधुबनी […]

दरभंगाः सर, मेरे पति ने मुझे मारपीट कर घर से भगा दिया है. उसने दूसरी शादी भी कर ली है. कहते हैं कि तुम्हारे मां-बाप ने मुझे कुछ नहीं दिया है. अगर मेरे घर में रहना है तो एक मोटरसाइकिल व टीवी लेकर आओ, मेरा एक बच्च भी है, मैं कहां जाऊं. मेरी शादी मधुबनी जिला के कलुआही थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर लौहा गांव निवासी राजकुमार साहु के साथ 2010 में हुई थी.

उक्त बातें विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद मुहल्ला निवासी दाम साहु की पुत्री रूपा साहु ने जनता दरबार में एसएसपी कुमार एकले से कही. वहीं मब्बी थाना क्षेत्र की डोमिनी देवी ने मब्बी ओपी प्रभारी को शिकायत करते हुए कहा कि, सर मेरी बेटी तो मिल गयी पर दारोगा बाबू न तो मेडिकल करवा रहे हैं और न ही केस आगे भेज रहे हैं. मैं दौड़-दौड़ कर थक गयी हूं. श्री एकले के सामने अपनी बात कहते हुए सदर थाना क्षेत्र के इंद्रजीत कुमार ने बताया कि मेरी पिकअप वैन एक महीना पहले ड्राइवर लेकर भाग गया. इसका आज तक कोई पता नहीं चल सका है.

न तो ड्राइवर गिरफ्तार हुआ न गाड़ी मिली. सदर थाना में एक महीना पहले ही प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कुमरौल गांव निवासी कुलानंद मिश्र ने अपने बेटे पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया. बहेड़ा थाना क्षेत्र के मालो देवी ने घर में आग लगा देने वालों को गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत की. बहेड़ा थाना क्षेत्र की सरिता देवी ने कहा कि थाना में तीन बार वारंट जा चुका है पर थाने वाले आरोपी को गिरफ्तार नहीं करते हैं. इनके अलावा एसएसपी के जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें