बिहार : कोर्ट ने मुकेश पाठक को दोबारा रिमांड पर भेजने की अर्जी खारिज की
दरभंगा / पटना : दरभंगा डबल इंजीनियर मर्डर मामले में सिविल कोर्ट ने मुख्य आरोपी और शूटर मुकेश पाठक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तीनों दिनों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे आज कोर्ट में पेश किया था. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक […]
दरभंगा / पटना : दरभंगा डबल इंजीनियर मर्डर मामले में सिविल कोर्ट ने मुख्य आरोपी और शूटर मुकेश पाठक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तीनों दिनों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे आज कोर्ट में पेश किया था. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कहा कि पुलिस ने कोर्ट से एक सप्ताह और रिमांड की मांग की थी जिसे अदालत ने अस्वीकार कर दिया. वहीं मुकेश पाठक के वकील ने दरभंगा पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने पाठक से सादे कागज पर हस्ताक्षर ले लिया है. वकील का कहना है कि पुलिस को तीन दिन की जो रिमांड मिली थी वह भी कानून सम्मत नहीं था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शूटर मुकेश पाठक कोर्ट में काफी शांत था. मुकेश पाठक ने मीडिया को बताया कि उसने धनबाद केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई की है. उसने यह भी बताया है कि उसका कही जुगाड़ नहीं होने के कारण उसे फंसाया जा रहा है. दरभंगा के एसपी ने कहा है कि रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट के आदेश के मुताबिक अब उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने इशारों-इशारों में यह बताया है कि रिमांड के दौरान मुकेश पाठक से कई सुराग मिले हैं.