अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस लौटी
विरोध. 26 तक टला अतिक्रमण हटाओ अभियान दरभंगा : भारी संख्या में पुलिस बल शुक्रवार को डीएमसीएच के नये नर्सेस हॉस्टल को अवैध कब्जा से मुक्त कराने पहुंची. इसके विरोध में डीएमसीएच परिचारिका संघ गोप गुट के नेतृत्व में स्टाफ नर्सों ने मोर्चा संभाले हुए थी. विरोध के बाद अतिक्रमणमुक्त अभियान 26 जुलाई तक के […]
विरोध. 26 तक टला अतिक्रमण हटाओ अभियान
दरभंगा : भारी संख्या में पुलिस बल शुक्रवार को डीएमसीएच के नये नर्सेस हॉस्टल को अवैध कब्जा से मुक्त कराने पहुंची. इसके विरोध में डीएमसीएच परिचारिका संघ गोप गुट के नेतृत्व में स्टाफ नर्सों ने मोर्चा संभाले हुए थी. विरोध के बाद अतिक्रमणमुक्त अभियान 26 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया और पुलिस बल को स्थल से वापस जाना पड़ा. इस बीच स्टाफ नर्स क्वाटर्स के परिसर में हाइ वोल्टेज
ड्रामा भी चला.
गोप गुट के आगे झुका डीएमसीएच प्रशासन
प्रतिवाद र्माच आज
परिचारिका संघ की बैठक शुक्रवार को रेणु कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें अस्पताल अधीक्षक के निर्णय के विरोध में 16 जुलाई को प्रतिवाद र्माच निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में गोप गुट के उपाध्यक्ष सुदिष्ट नारायण झा, महासंघ के जिला सचिव योगेंद्र राम, संयुक्त मंत्री संतोष कुमार, एपवा की जिला सचिव शनिचरी देवी मौजूद थी.