वर पक्ष के इनकार पर लड़की को पुपरी ले जानी पड़ी बरात

बहेड़ी (दरभंगा) : दोहरा इंजीनियर हत्याकांड ने बहेड़ी के शिवराम गांव को अभिशप्त बना दिया है. सात महीने पहले गोलियों की तड़तड़ाहट की गूंज आज भी लोगों के दिलों में धमाके कर रही है. न केवल प्रखंड या जिला बल्कि पूरे प्रदेश के लोग खौफजदा हैं. दहशत इतनी गहरी है कि अब इस गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 7:26 AM

बहेड़ी (दरभंगा) : दोहरा इंजीनियर हत्याकांड ने बहेड़ी के शिवराम गांव को अभिशप्त बना दिया है. सात महीने पहले गोलियों की तड़तड़ाहट की गूंज आज भी लोगों के दिलों में धमाके कर रही है. न केवल प्रखंड या जिला बल्कि पूरे प्रदेश के लोग खौफजदा हैं. दहशत इतनी गहरी है कि अब इस गांव में लोग बरात लेकर आने में भी डरते हैं. इसी डर ने शिवराम गांव के एक पिता को अपनी बेटी की शादी के लिए बरात लेकर सीतामढ़ी जाने के लिए मजबूर कर दिया.

शिवराम गांव के व्यवसायी भूषण नायक ने अपनी पुत्री की शादी सीतामढ़ी जिले के पुपरी निवासी कपड़ा व्यवसायी केदार पूर्वे के पुत्र यशवंत पूर्वे से तय की. विवाह की तिथि तय हो गयी. सभी बात तय होने के बाद केदार पूर्वे ने बरात लेकर शिवराम आने से इनकार कर दिया. इसकी वजह इंजीनियरों की हत्या यहां होने की बात कही. कहा कि हमारे यहां से कोई भी उस गांव में बराती नहीं जायेगा. सभी वहां जाने से डरते हैं. अंतत: बेटी के पिता को खुद बरात लेकर पुपरी जाना पड़ा.
पंरपरा के ठीक उलट शिमली की बरात सजी. शादी को लेकर शिवराम से दुल्हन के साथ आठ छोटी गाड़ियां व एक बस में 150 लोग पुपरी गये. इनमें उनके रिश्तेदार के अलावा गांव व आसपास के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए. वहां वर पक्ष ने उत्साह के साथ बरात की तरह स्वागत किया. 15 जुलाई
वर पक्ष के इनकार
की रात वर व वधू परिणय सूत्र में बंध गये. शादी संपन्न होने के बाद शनिवार को यह वाकया क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. बता दें कि इसी गांव में सड़क निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया था. इसके बाद से लोग इस गांव में आने से डरने लगे हैं. खासकर
व्यवसायी व रसूख वाले लोग. फिलहाल इस कांड के अभियुक्त दरभंगा जेल में बंद हैं.
दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड का खौफ
आज भी लोगों के कानों में गूंज रही गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज
शिवराम गांव आने से डर रहे लोग
बहेड़ी के शिवराम में सीतामढ़ी
के पुपरी से आनी थी बरात
वर पक्ष ने गांव में बरात ले जाने
से किया इनकार
150 बरातियों के साथ दुल्हन पहुंची पुपरी, फिर संपन्न हुई शादी

Next Article

Exit mobile version