वेतन भुगतान को सरल बनाएं

विरोध. मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने दिया धरना दरभंगा : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने शनिवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरनास्थल पर धरना दिया. जिलाध्यक्ष डॉ भुवनेश्वर प्रसाद ने सरकार के वादाखिलाफी पर जमकर बरसे. सचिव श्रवण नारायण चौधरी ने नियोजित शिक्षकों को कथित वेतनमान देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2016 7:03 AM

विरोध. मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने दिया धरना

दरभंगा : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने शनिवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरनास्थल पर धरना दिया. जिलाध्यक्ष डॉ भुवनेश्वर प्रसाद ने सरकार के वादाखिलाफी पर जमकर बरसे. सचिव श्रवण नारायण चौधरी ने नियोजित शिक्षकों को कथित वेतनमान देने पर आक्रोश प्रकट करते हुए इसे शिक्षकों के प्रति अन्याय बताया. उन्होंने शिक्षकों की सेवाशर्त्त पर सरकार के ढुलमुल रवैया पर भी नाराजगी जतायी.
वक्ताओं ने शिक्षकों को पांच माह से वेतन नहीं मिलने पर सरकार को जमकर कोसा. स्वैच्छिक स्थानांतरण की सुविधा, प्रोन्नति से वंचित करने तथा उत्क्रमित विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पदसृजित करने की मांग को पुरजोर ढंग से रखा. वक्ताओं ने संयुक्त सचिव श्याम किशोर झा, मो. मुबारक नजीर, मनीष झा, शंभु चौधरी, उपाध्यक्ष खिजरे हयात, रामनरेश महथा, परीक्षा समिति डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने मांगों की विस्तृत चर्चा करते हुए शिक्षकों को संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील की.
संघीय नेताओं ने शिक्षकों से अपने हक के लिए बड़ी संख्या में एक अगस्त को राज्यस्तरीय प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की. शैलेंद्र कुमार झा, श्रीमोहन चौधरी, संजय झा, कौशलेंद्र कुमार झा, इंद्रदेव राय ने भी विचार रखें.

Next Article

Exit mobile version