एटीएम में रुपये डालनेवाले कर्मी ही निकले लुटेरे

दरभंगा : बैंक के एटीएम में पैसा जमा करनेवाले व इसका रख-रखाव करनेवाले ही चोर निकले. शहर के लक्ष्मीसागर गैस गोदाम स्थित एसबीआइ के एटीएम से दस लाख 61 हजार गबन मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर लिया. मामले में दरभंगा के एक, समस्तीपुर के दो तथा मधुबनी व नवादा के एक-एक शातिरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 4:35 AM

दरभंगा : बैंक के एटीएम में पैसा जमा करनेवाले व इसका रख-रखाव करनेवाले ही चोर निकले. शहर के लक्ष्मीसागर गैस गोदाम स्थित एसबीआइ के एटीएम से दस लाख 61 हजार गबन मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर लिया. मामले में दरभंगा के एक, समस्तीपुर के दो तथा मधुबनी व नवादा के एक-एक शातिरों को गिरफ्तार किया गया.

इनके पास से चार लाख छह हजार 500 रुपये, तीन सीडी ड्राइव, दो एटीएम का हार्ड डिस्क, एक एटीएम का की-बोर्ड, एक सीपीयू का कैबिनेट व छह मोबाइल बरामद किये गये हैं. सभी बैंक के एटीएम में रुपये जमा करनेवाले एसआइएस

कैश सर्विस व रखरखाव करनेवाली
कंपनी एनसीआर
एटीएम में रुपये
के
कर्मी हैं.
गिरफ्तार अभियुक्तों में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना के देवपुरा निवासी ललित झा के पुत्र शिवम कुमार, दरभंगा एपीएम थाना के सहोरा निवासी सत्यनारायण शर्मा के पुत्र चंदन कुमार व नवादा के मालगोदाम निवासी पारस नाथ वर्मा के पुत्र सागर वर्मा शामिल हैं. इनके अलावा समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के बारहपत्थल निवासी गोपाल प्रसाद सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार व विद्यापतिनगर के बदौना निवासी सदन कुमार चौधरी के पुत्र मुकुंद कुमार चौधरी शामिल हैं. इनमें से मुकुंद एटीएम में पैसा जमा करने का काम करता है. वहीं शिवम इंजीनियर है. उसने चंडीगढ़ से बीटेक किया है.
दरभंगा में दस लाख गबन मामले का खुलासा
समस्तीपुर के दो समेत पांच शातिर गिरफ्तार, एक इंजीनियर भी शामिल
शातिराना अंदाज में गायब कर दिये थे दस लाख 61 हजार
चार लाख नगद सहित एटीएम
का हार्ड डिस्क आदि बरामद
शातिराना अंदाज में गायब कर दिये 10 लाख

Next Article

Exit mobile version