विधायक की गिर‍फ्तारी की मांग को ले प्रदर्शन

दरभंगा : प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में राजद विधायक ललित यादव एवं उनके लोगों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने के खिलाफ इंसाफ मंच ने प्रदर्शन किया. जिला संयोजक नेयाज अहमद के नेतृत्व में मंच के सदस्यों ने इसको लेकर जिला पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित प्रदर्शनकारी एसएसपी कार्यालय में भी घुस गये. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 6:51 AM

दरभंगा : प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में राजद विधायक ललित यादव एवं उनके लोगों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने के खिलाफ इंसाफ मंच ने प्रदर्शन किया. जिला संयोजक नेयाज अहमद के नेतृत्व में मंच के सदस्यों ने इसको लेकर जिला पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित प्रदर्शनकारी एसएसपी कार्यालय में भी घुस गये. मौके पर वक्ताओं का कहना था कि मब्बी ओपी क्षेत्र के चक्का निवासी प्रोपर्टी डीलर हीरा पासवान की हत्या में आखिर पुलिस ने राजद विधायक को क्यों नहीं गिरफ्तार किया. मृतक के परिजनों ने जब विधायक के इशारे पर हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की तो प्राथमिकी में नाम क्यों नहीं डाला गया. मौके पर दिये ज्ञापन में इस मामला के अतिरिक्त मनीगाछी

थाना के तरियाती गांव में वकील कुजरा की हत्या के मामले में गिरफ्तार शैलेंद्र यादव को छोड़ दिये जाने का मामला भी उठाया गया है. मंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक के दबाव में ही डीएसपी अंजनी कुमार ने उसे छोड़ दिया. मंच ने डीएसपी के मोबाइल की जांच की भी मांग की है. इस अवसर पर हारूण रासीद, मो मुतुर्जा, राहत अली, मनोज पासवान, विनोद पासवान, सफी आलम, मिथिलेश पासवान, जितेंद्र पासवान, विभा देवी, ज्योति देवी, लीला देवी आदि प्रमुख थी.

Next Article

Exit mobile version