पत्नी को बेरहमी से पीट िदल्ली से दरभंगा भेजा
दरभंगा : झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुमन कुमार झा ने अपनी पत्नी आशा देवी (28) को अधमरा कर ट्रेन से दरभंगा भेज दिया. बताया जाता है पीड़िता की शादी 2006 में सुमन के साथ हुई थी. माता-पिता काफी धूमधाम से अपने औकात के मुताबिक दहेज दिया था. सात साल की एक लड़की एवं चार साल […]
दरभंगा : झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुमन कुमार झा ने अपनी पत्नी आशा देवी (28) को अधमरा कर ट्रेन से दरभंगा भेज दिया. बताया जाता है पीड़िता की शादी 2006 में सुमन के साथ हुई थी. माता-पिता काफी धूमधाम से अपने औकात के मुताबिक दहेज दिया था. सात साल की एक लड़की एवं चार साल का एक लड़का भी है. दो साल पहले पति ने पत्नी और बच्चे को लेकर दिल्ली गया था.
पीड़िता ने बताया वह काफी शराब पीता था और मुझे मारते पीटते रहता था. बच्चों को भी बेरहमी से पीटता था. पति एवं देवर दोनों भाई इसी तरह प्रताड़ित करता रहता था. 23 जुलाई को आरोपित सुमन कुमार झा ने अपने सास को फोन कर बताया जो अपनी बेटी को यहां से ले जाइये नहीं तो इसकी लाश एक डिब्बा में रख कर भेज देंगे. 26 तारीख की सुबह में अचानक पीड़िता की मां को एक फोन आया अपने बेटी को दरभंगा स्टेशन से ले जाओ.
आपकी बेटी को स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन से अपने भाई केशव के साथ भिजवा दिया हैं. पीड़िता के माता एवं भाई दरभंगा स्टेशन आये तो अपनी बेटी को देख सन्न रह गयी. उसकी हालत इतनी खराब थी कि वह कुछ बोल भी नहीं पाती थी. चार साल का बच्चा उसके बगल में बैठा हुआ था. जब उसने अपनी बेटी को देखा तो पूरे शरीर को लोहे की रॉड से मारकर घायल कर दिया गया था. डीएमसीएच में उसे भर्ती कराया गया है.