शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार
मैनाटांड़ : सीमा पार से शराब पीकर आने वालों की खैर नहीं है़ शराबियों पर पुलिस की कड़ी निगाह है़ गुरुवार को मैनाटांड़ पुलिस ने एक शराबी को धर-दबोचा़ मैनाटांड़ थानाध्यक्ष रफिकुर्रहमान ने बताया कि थाना क्षेत्र के बांधबरवा निवासी हलीम मियां 28 वर्षीय शराब पीकर बाजार में हो-हंगामा कर रहा था़ उसे सूचना पर […]
मैनाटांड़ : सीमा पार से शराब पीकर आने वालों की खैर नहीं है़ शराबियों पर पुलिस की कड़ी निगाह है़ गुरुवार को मैनाटांड़ पुलिस ने एक शराबी को धर-दबोचा़ मैनाटांड़ थानाध्यक्ष रफिकुर्रहमान ने बताया कि थाना क्षेत्र के बांधबरवा निवासी हलीम मियां 28 वर्षीय शराब पीकर बाजार में हो-हंगामा कर रहा था़ उसे सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया़ गिरफ्तार शराबी को मैनाटांड़ पीएचसी में मेडिकल के उपरांत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया़