बाढ़ के पानी में गिरा बिजली का तार तीन बच्चों की मौत, एक गंभीर

कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) : दरभंगा थाने क्षेत्र के सोहरबाघाट में बाढ़ के पानी में बिजली का तार टूट कर गिर जाने से इसमें नहाने गये तीन बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी. वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. इस घटना को लेकर बिजली विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 3:53 AM

कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) : दरभंगा थाने क्षेत्र के सोहरबाघाट में बाढ़ के पानी में बिजली का तार टूट कर गिर जाने से इसमें नहाने गये तीन बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी. वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. इस घटना को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. पीएचसी पर लोगों ने घंटों हंगामा किया. इस मामले की जांच किये जाने व दोषी को दंडित किये जाने के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. इधर डीएम के आदेश पर मृतक के परिजनों को चार-चार

बाढ़ के पानी में गिरा बिजली का…
लाख का चेक दिये जाने तथा पारिवारिक लाभ योजना से 20-20 हजार रुपये दिये जाने की घोषणा के बाद ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को शव उठाने दिया. तीनों बच्चे सोहरवाघाट के बताये जाते हैं. इनमें राज कुमार यादव का 14 वर्षीय पुत्र बेनी गोपाल, जग नारायण यादव का 15 वर्षीय पुत्र सुजीत यादव तथा भूपेंद्र यादव का 10 वर्षीय पुत्र लाल गुलाब यादव शामिल हैं. वहीं गंगा प्रसाद यादव का 12 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.

Next Article

Exit mobile version