बलान में डूबने से तीन बच्चों की मौत
दलिसंहसराय : भटगामा बाहापार गांव में बलान नदी में मंगलवार को स्नान करने गये तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय लोग तीनों को नदी से निकाल कर अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. इनमें गांव के ही मो फिरोज का आठ वर्षीय पुत्र मो नन्हे, […]
दलिसंहसराय : भटगामा बाहापार गांव में बलान नदी में मंगलवार को स्नान करने गये तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय लोग तीनों को नदी से निकाल कर अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. इनमें गांव के ही मो फिरोज का आठ वर्षीय पुत्र मो नन्हे, मो अफरोज की नौ वर्षीय पुत्री नासीबाना खातून व सात वर्षीय पुत्र मो इलताफ शामिल हैं.
परजिनों व ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की करीब पांच बजे अचानक तीनों बच्चे घर से कुछ ही दूरी पर बह रही बलान नदी में स्नान करने चले गये थे. इसकी जानकारी बच्चों ने घर के किसी भी व्यक्ति को नहीं दी. इसके कारण बच्चों को घर में नहीं देख कर लोगों ने अंदाजा लगाया कि वे कहीं जाकर खेलकूद रहे होंगे. इसी बीच सूचना मिली कि बलान नदी में तीन डूब गये हैं. इसके बाद परिजनों ने ने बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी. नदी में बच्चों की
बलान में डूबने…
तलाश की जाने लगी, तब बारी-बारी से तीनों को निकाला गया, जिनकी पहचान उनके परिजनों ने की. इसके बाद लोगों ने आपसी मदद से सभी बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दलिसंहसराय लेकर गये, जहां डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय लोगों का मानना है कि बारिश की वजह से नदी में पानी जमा हो गया है. नदी का बहाव भी तेज है. कयास लगाया जा रहा है कि बच्चे स्नान करने के क्र म में गहरे पानी में चले गये होंगे. जिस वजह से सभी बच्चे डूब गये. जब तक लोगों की नजर उन तक पहुंचती तब तक काफी देर हो चुकी थी. इधर, घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परजिनों तक पहुंची उसके घर में कोहराम मच गया. आसपास के लोग रोते विलखते परजिनों को ढांढस बंधाने की कोशिश में जुटे हैं. एक साथ तीन बच्चों की मौत फिरोज और अफरोज के घर में मचे कोहराम के आगे लोगों के ढांढस कम पड़ रहे थे. इधर, सीओ अजय कुमार ने बताया कि नदी में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हुई है. इसको लेकर पुलिस प्रतिवेदन व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सरकारी सहायता के लिए आवश्यक प्रक्रि या अपनायी जायेगी.
कोट-
भटगामा बाहापार के थे रहनेवाले
शाम के समय गये थे नदी में स्नान करने
अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों
ने मृत घोषित किया
बच्चों की मौत से गांव में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिली है. थाने की पुलिस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज रही है. ताकि पीड़ित परिवारों को सरकारी लाभ मिल सके.
अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी, दलिसंहसराय
मामले को लेकर अंचल अधिकारी को मौके भेजा गया है. उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जायेगी.
मनोज कुमार, एसडीओ, दलसिंहसराय