तीन जिलों में शिशु पोषण परामर्श अभियान चला

दरभंगा : विश्व स्तनपान दिवस सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शिशु पोषण संबंधी परामर्श अभियान तीन जिलों में चलाया गया. डीएमसीएच के पीएसएम विभाग की ओर से आयोजित इस अभियान पर डॉ हेमकांत झा ने मधुबनी के बेनीपट्टी पीएचसी के बनकट्टा एवं दामोदरपुर पर माताओं को शिशु पोषण संबंधी परामर्श दिया. डॉ वीणा राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 1:56 AM

दरभंगा : विश्व स्तनपान दिवस सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शिशु पोषण संबंधी परामर्श अभियान तीन जिलों में चलाया गया. डीएमसीएच के पीएसएम विभाग की ओर से आयोजित इस अभियान पर डॉ हेमकांत झा ने मधुबनी के बेनीपट्टी पीएचसी के बनकट्टा एवं दामोदरपुर पर माताओं को शिशु पोषण संबंधी परामर्श दिया.

डॉ वीणा राय ने बहादुरपुर पीएचसी के बरहेता और ओझौल और डॉ पीके लाल के नेतृत्व में समस्तीपुर के वारिसनगर के मनियापुर और रहुआ उपकेंद्र पर माताओं को स्तनपान संबंधी परामर्श दिया. इन तीनों जिलों के 100 से अधिक माताओं को नवजात शिशुओं के स्तनपान और छह माह के बाद कैसे बच्चों को कौन सा भोजन देना चाहिये. इस पर माताओं को सलाह दी गयी.

माताओं को बताया गया कि हरहाल में नवजात शिशुओं को छह माह तक स्तनपान कराये. बाहरी दूध से परहेज करें. छह माह के बाद खिचड़ी व अन्य सुपाच्य भोजन दें. बच्चों को दूध पिलाना बंद नहीं करें. पीएसएम के एचओडी डॉ चितरंजन राय ने बताया कि फ्रंट लाइन वर्कर्स प्रशिक्षण 4 को अंतिम दिन है.

Next Article

Exit mobile version