शहर की समस्याओं को चुनौती समझें अधिकारी

सख्त निर्देश. अधिकारियों को 15 दिनों का अल्टीमेटम दरभंगा : सफाई, जलजमाव अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं को चुनौती मान संबंधित विभागों के अधिकारी काम करायें. काम होने पर धीरे-धीरे स्वत: इसका निदान होगा. शहर की विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर सभी महकमें के अधिकारियों की बैठक में डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 1:57 AM

सख्त निर्देश. अधिकारियों को 15 दिनों का अल्टीमेटम

दरभंगा : सफाई, जलजमाव अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं को चुनौती मान संबंधित विभागों के अधिकारी काम करायें. काम होने पर धीरे-धीरे स्वत: इसका निदान होगा. शहर की विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर सभी महकमें के अधिकारियों की बैठक में डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को उक्त निर्देश दिया. उन्होंने सभी महकमें के अधिकारियों को चेतावनी दी कि 15 दिनों के बाद इसकी पुन: समीक्षा होगी, तब तक सभी निर्देशों का
अनुपालन करें.
अवैध पार्किंग के खिलाफ चलाये अभियान: डीएम ने बैठक में सभी महकमें के अधिकारियों से समस्याओं सुनी. इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए टेंपू स्टैंडों का निर्माण, रोड डिवाइडरों की मरम्मत, सड़क चौड़ीकरण एवं अवैध पार्किंग के खिलाफ नियमित अभियान चलाने का निर्देश दिया.
नगर आयुक्त सहित अन्य विभागों को डीएम ने अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने को कहा. डीएम ने शहर को स्वच्छ रखने का निर्देश देते हुए नियमित रूप से कचरों का उठाव करने एवं जलजमाव से निजात के लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा. स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत तथा शेष पथों पर भी लाइटिंग की व्यवस्था के लिए एलइडी लाइट लगाने का निर्देश दिया. पार्षद प्रदीप गुप्ता ने सड़क से सटे पोलों से यातायात प्रभावित होने की शिकायत की.
डीएम ने अधीक्षण अभियंता को शीघ्र वैसे पोल हटाने को कहा.
मेयर गौड़ी पासवान ने कहा कि शहर की समस्याओं के निदान के लिए डीएम ने जो पहल की है, इससे नगर निगम सहित अन्य महकमों के अधिकारीभी सक्रियता दिखायेंगे. बैठक में नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, डीडीसी विवेकानंद झा, सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह, एसडीपीओ दिलनवाज अहमद, प्रभारी विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास, डीटीओ, एमवीआइ, नगर अभियंता, पीडब्लूडी, डूडा, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता, नगर, विवि, बेंता व लहेरियासराय के थानाध्यक्ष
उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version