बिहार : दरभंगा में बस से कुचलकर 14 वर्षीय किशोर की मौत, विरोध में सड़क जाम

दरभंगा : बिहार में दरभंगा जिला के जाले थाना क्षेत्र के राढ़ी-पकटोला गांव के समीपआजसुबह बस से कुचलकर स्थानीय निवासी नरेश ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की मृत्यु हो गयी. मृतक माता-पिता का इकलौता पुत्र बताया गया है. उससे बड़ी पांच बहन है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने घोघराहा-जाले-बिठौली सड़कमार्ग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 3:22 PM

दरभंगा : बिहार में दरभंगा जिला के जाले थाना क्षेत्र के राढ़ी-पकटोला गांव के समीपआजसुबह बस से कुचलकर स्थानीय निवासी नरेश ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की मृत्यु हो गयी. मृतक माता-पिता का इकलौता पुत्र बताया गया है. उससे बड़ी पांच बहन है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने घोघराहा-जाले-बिठौली सड़कमार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह दल-बल के साथमौके पर पहुंच जाम हटाने के लिए ग्रामीणों को समझानेकेप्रयास में जुटे हैं.

जानकारी के अनुसार रविवार को करीब 11.30 बजे बीआर 06 पीए 8254 बस जाले से दरभंगा की ओर जा रही थी. मृतक भी साइकिल से घर जा रहा था. तेज रफ्तार केकारण बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया, जिससे बस साइकिल से टकरा गया. साइकिल सहित सवार काफी दूर जाकर सड़क पर जा गिरा. जहां घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. उक्त बस शिव महिमा ट्रेवल्स की बतायी गयी है. बस पर नीलकंठ लिखा हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतक पांच बहनों का इकलौता भाई था. मृतक का ननिहाल मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र के चहुुंटा गांव बताया गया है. सूचना मिलते ही वहां से भी काफी संख्या में परिजन मौके पहुंच गये हैं. ग्रामीण घटनास्थल पर बस मालिक को बुलाने और तत्काल दस लाख मुआवजा की मांग पर अड़े हैं. बताया जा रहा है की मृतक नागपंचमी को लेकर गांव के ब्रह्मस्थान से दूध-लावा चढ़ाकर वापस घर लौट रहा था.

Next Article

Exit mobile version