11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर माह मिलेगा 35 किलो अनाज

अन्नकलश योजना भूख से मरने से बचाने के लिए कवायद शुरू जनवितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा अनाज दरभंगा : सरकार ने कई साल बाद अन्न कलश योजना पूरे बिहार में लागू कर दिया है. इस योजना का मकसद लोगों को भूख से होने वाली मौतों से बचाना है. इसके लिये चिह्नित […]

अन्नकलश योजना भूख से मरने से बचाने के लिए कवायद शुरू

जनवितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा अनाज
दरभंगा : सरकार ने कई साल बाद अन्न कलश योजना पूरे बिहार में लागू कर दिया है. इस योजना का मकसद लोगों को भूख से होने वाली मौतों से बचाना है. इसके लिये चिह्नित लोगों को 35 किलो अनाज आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जनवितरण प्रणाली की दुकान के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना है.
स्टॉक में हमेशा रखना है दो क्विंटल अनाज: आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रवींद्र कुमार दिवाकर ने कहा कि अन्न कलश योजना के तहत भूख से किसी को भी मरने नहीं दिया जायेगा. ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर हर महीने 35 किलो अनाज मुहैया कराया जायेगा. दिये गये अनाज का भौतिक सत्यापन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी या सीओ द्वारा किया जायेगा. उसके बाद ही विक्रेता का भुगतान होगा. चिह्नित विक्रेताओं को आपातकाल के लिए दो क्विंटल अनाज स्टॉक में हमेशा रखना है. विक्रेता बाजार दर से
कीमत मिलेगी. वितरण किये गये अनाज की चार सदस्यीय कमेटी द्वारा किया जायेगा. कमेटी के सदस्य अनुमंडल पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एसएफसी प्रबंधक रहेंगे. यह योजना सितंबर से शुरू होने वाली है.
पंचायत स्तर पर कराया जा रहा सर्वेक्षण
वैसे गरीब या निरीह व्यक्तियों की पहचान के लिये पंचायत सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र एवं टोला सेवक को सर्वेक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. विशेष परिस्थिति में स्थानीय जनप्रतिनिधि की अनुशंसा पर वैसे जरूरतमंदों को अनाज तुरंत उपलब्ध कराया जायेगा जिससे वे भूख से नहीं मर सके.
अनाज िवतरण को 330 डीलरों का चयन
जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार राम बाबू ने कहा कि अन्न कलश योजना के अनाज वितरण के लिये पूरे जिला के 1239 डीलरों में से 330 डीलर का चयन किया गया है. जिसमें 49 डीलर नगर निगम के एवं 29 डीलर नगर परिषद क्षेत्र के हैं. जहां से लाभुकों को अनाज वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें