माले ने की सड़क जाम

सड़क जाम करते माले कार्यकर्ता . दरभंगा : लहेरियासराय बहेड़ी मुख्य पथ को रामनगर आईटीआई के पास भाकपा माले बहादुरपुर इकाई के प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बुधवार को जाम कर दिया गया. जिससे लहेरियासराय से जाने वाली एवं बहेड़ी से आने वाली मुख्य पथ पर लंबा जाम लग गया. स्थानीय लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 6:37 AM

सड़क जाम करते माले कार्यकर्ता .

दरभंगा : लहेरियासराय बहेड़ी मुख्य पथ को रामनगर आईटीआई के पास भाकपा माले बहादुरपुर इकाई के प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बुधवार को जाम कर दिया गया. जिससे लहेरियासराय से जाने वाली एवं बहेड़ी से आने वाली मुख्य पथ पर लंबा जाम लग गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि कई माह से पंडासराय गुमती से लेकर रामनगर तक सड़क जर्जर और जानलेवा बन चुका है. बरसात में पानी लग जाने से तो और भी परेशानी बढ़ जाती है.
साथ ही बिजली के लो वोल्टेज के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है. मुख्य सड़क पर से जाम को हटाने आये पथ निर्माण विभाग के अभियंता, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं बहादुरपुर थाना अध्यक्ष ने सड़क मरम्मत का कार्य अभिलंब कराने के साथ ही लो वोल्टेज की समस्या से अविलंग निजात दिलाने का भरोसा दिलाया. मौके पर बहादुरपुर देकुली मुखिया नंदलाल ठाकुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version