पुलिस को चकमा देकर हाजत से दो बंदी फरार

मनीगाछी (दरभंगा) : मनीगाछी थाना के हाजत से गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर दो बंदी फरार हो गये. दोनों को बुधवार की देर रात शराब पीने व शराब रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इसमें एक को फिर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे की तलाश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 6:04 AM

मनीगाछी (दरभंगा) : मनीगाछी थाना के हाजत से गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर दो बंदी फरार हो गये. दोनों को बुधवार की देर रात शराब पीने व शराब रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इसमें एक को फिर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष लालजी उरांव ने बताया कि करीब डेढ़ बजे रात में नेहरा ओपी अध्यक्ष ने कांड 144/16 के आरोपित पैठान कबई निवासी मो. रोजी साह के पुत्र मजहर साह व चुल्हाई साह के पुत्र अयूब साह को लाकर थाना हाजत में बंद किया था. ड्यूटी पर चौकीदार ज्ञानी पासवान तैनात थे. सुबह लगभग पांच बजे दोनों बंदी शौच जाने के बहाने फरार हो गये. फरार एक बंदी मजहर साह को पैठान कबई से ही गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरे कैदी की तलाश जारी है. नेहरा ओपी अध्यक्ष ने बताया कि दोनों को शराब पीने व एक बोतल शराब रखने के जुर्म में पकड़ा गया था. इस संबंध में अलग से एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
एक को पकड़ा, दूसरे की तलाश जारी
शराब पीने व रखने के जुर्म में किया गया था गिरफ्तार
शौच जाने के बहाने दोनों बंदी हाजत से हुए फरार

Next Article

Exit mobile version