नशे की हालत में िछन-झपट करने वाले दो गिरफ्तार

दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अललपट्टी रेलवे गुमटी पर पैसा लूटनेवाले दो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जाता है कि बलिगांव निवासी राजू राम तथा राजा राम अपने ननिहाल बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीचक आये हुए थे. टहलने के दौरान अललपट्टी निवासी संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 7:16 AM

दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अललपट्टी रेलवे गुमटी पर पैसा लूटनेवाले दो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जाता है कि बलिगांव निवासी राजू राम तथा राजा राम अपने ननिहाल बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीचक आये हुए थे.

टहलने के दौरान अललपट्टी निवासी संजय द्विवेदी के पुत्र सौरव द्विवेदी तथा रामचंद्र राय के पुत्र रवि राय ने दोनों से सात सौ रुपये छीन लिया. इस संबंध में एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि वादी का कहना है कि सौरव तथा रवि रेलवे क्रासिंग पर ह्वाइटनर से नशा कर रहे थे. दोनों को देख उनसे पैसे छीनने का प्रयास करने लगे. लोगों के पहुंचने के बाद छोड़ दिया. जैसे ही दोनों आगे बढ़े सौरव तथा रवि ने उनके गले पर ब्लेड रखकर सात सौ रुपये छीन लिया. मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले रवि को पकड़ा. बाद में सौरव को भी दबोचने में सफल रही.

अललपट्टी रेलवे गुमटी पर लोगोें से लूटते थे पैसा
नौवीं के छात्र को किया अगवा, फिर छोड़ा

Next Article

Exit mobile version