वीरों की याद में निकाला कैंडल मार्च
दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को डीएमसीएच के प्राचार्य डाॅ आरके सिन्हा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया. यह कैंडल मार्च स्वतंत्रता के लिए कुरबारी देने वाले वीरों की यादों में निकाली गयी. यह मार्च मेडिकल कॉलेज से निकाली गयी जो कर्पूरी चौक तक पहुंची. इसमें डाॅक्टर, पीजी डाॅक्टर, छात्र-छात्राएं […]
दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को डीएमसीएच के प्राचार्य डाॅ आरके सिन्हा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया. यह कैंडल मार्च स्वतंत्रता के लिए कुरबारी देने वाले वीरों की यादों में निकाली गयी. यह मार्च मेडिकल कॉलेज से निकाली गयी जो कर्पूरी चौक तक पहुंची. इसमें डाॅक्टर, पीजी डाॅक्टर, छात्र-छात्राएं और कर्मी शामिल थे. प्राचार्य डाॅ सिन्हा ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता में अनेकों वीर थे लेकिन उन वीरों का नाम गुमनाम है. ऐसे वीरों की यादों में यह कैंडल मार्च निकाली गयी है. यह आदेश मानव संसाधन मंत्रालय से जारी पत्र के आधार पर एक पखवाड़ा तक मनाया जायेगा जिसमें चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता की जायेगी.